Gadar 2 Teaser: दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा तारा सिंह…गदर 2 का धमाकेदार टीजर आउट, देखें VIDEO

Gadar 2 Teaser Out: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्म का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया गया है. वीडियो में सनी देओल दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिख रहे हैं. वहीं डायलॉग पर जरूर सिनेमाघरों में सीटियां बजेगी.

By Ashish Lata | June 13, 2023 2:09 PM

Gadar 2 Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के सीक्वल में इस बार कई ट्विस्ट डाले गए हैं. जहां सनी जहां तारा सिंह की भूमिका निभाएंगे, वहीं अमीषा पटेल सकीना के रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म साल 2001 में अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी गदर एक प्रेम कथा का सीक्वल है. पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया था. अब फिल्म का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया गया है.

गदर 2 का टीजर आउट

गदर 2‘ के टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज में डायलॉग से होती है, जो इस तरह है, ”दामाद है ये पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा.” इसके अलावा हम सनी देओल को इस बार हैंडपंप की जगह कार्ट व्हील से दुश्मनों के साथ लड़ते देख सकते हैं. टीजर के अंत में एक्टर को किसी की कब्र पर रोते हुए देखा जा सकता है. वहीं इसके साथ ही वो घर आजा परदेसी… की तेरी मेरी एक जिंदड़ी बैकग्राउंड में बजता सुना जा सकता है.


इन लोकेशंस पर हुई है गदर 2 की शूटिंग

गौरतलब है कि गदर 2 की शूटिंग पालमपुर, अहमदनगर, लखनऊ जैसे शहरों में हुई है. गदर 2 की शूटिंग सबसे पहले तो पालमपुर के भलेड गांव में हुई. पाकिस्तान का सीन फिल्माने के लिए लखनऊ के La Martiniere College कॉलेज को पाकिस्तान की शक्ल दी गई. इसी कॉलेज में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ. कुछ सीन्स की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी की गई है.

Also Read: Gadar 2: सनी देओल की फिल्म के सेट से जबरदस्त वीडियो LEAK, मैं निकला गड्डी लेके गाने पर डांस करते दिखे स्टार्स
क्या होगी गदर 2 की कहानी

गदर 2 प्रमुख रूप से तारा सिंह और उनके बेटे चरणजीत के बीच अटूट पिता-पुत्र के रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसे उनके माता-पिता प्यार से ‘जीते’ कहते हैं. भूमिका एक बार फिर अभिनेता उत्कर्ष शर्मा द्वारा दोहराई जाएगी, जो इस बार बड़े हो चुके हैं और भारतीय सैनिक की भूमिका निभाएंगे. खबरों की मानें तो कहानी 1970 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के इर्द-गिर्द घूमती हुई कहानी में 20 साल का लीप लेगी. इस बार तारा सिंह अपनी प्यारी पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे की जान बचाने के लिए सीमा पार करेंगे.

Next Article

Exit mobile version