Gadar 2 Teaser: दामाद है ये पाकिस्तान का, इनको नारियल दो… वरना, सनी देओल की फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज
Gadar 2 Teaser: सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है. इसमें सनी देओल दुश्मनों से लड़ते दिख रहे हैं. साथ ही बैकग्राउंड में दमदार डायलॉग बज रहा है, जिसमें सुना जा सकता है, दामाद है ये पाकिस्तान का, इनको नारियल दो... वरना ले जाएगा.
Gadar 2 Teaser: तारा सिंह के रूप में सनी देओल और सकीना के रूप में अमीषा पटेल को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. आज जहां 21 साल बाद थियेटर्स में गदर एक प्रेम कथा फिर से रिलीज हुई है. इसकी के साथ मेकर्स ने फैंस को डबल ट्रीट देते हुए गदर 2 का धमाकेदार टीजर भी जारी कर दिया है. जी हां जो लोग मूवी हॉल में गदर देखने गये हैं. उन्हें आखिरी में दूसरे पार्ट का टीजर देखने का मौका मिल रहा है. फैंस सनी देओल की दमदार डायलॉग्स से लेकर एक्शन सीक्वेंस को देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
गदर 2 का टीजर जारी
‘गदर 2‘ के टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज में डायलॉग से होती है, जो इस तरह है, ”दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको नारियल दो, टीका लगाओ, वरना लाहौर ले जाएगा.” इसके अलावा हम सनी देओल को इस बार हैंडपंप की जगह कार्ट व्हील से दुश्मनों के साथ लड़ते देख सकते हैं. ई-टाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो यह डायलॉग जाहिर तौर पर अनिल शर्मा के दिमाग में तब भी था, जब वह 2001 में रिलीज हुई ‘गदर’ बना रहे थे, लेकिन किसी तरह, उन्होंने इसका इस्तेमाल न तो फिल्म में किया और न ही इसके प्रमोशन में.
Watch Gadar 2 Teaser 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥#Gadar2 #SunnyDeol #AmeeshaPatel
🔥🔥🔥🔥🔥🔥❤️❤️❤️❤️❤️❤️ pic.twitter.com/VVVvQEJJKf
— RK News (@RKNews0) June 9, 2023
#Gadar2 teaser out now#GadarEkPremKatha pic.twitter.com/iPfcEv1BQ0
— Abhishek jadam (SavLa) (@Abhishekjadam1) June 9, 2023
गदर 2 के बारे में
सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म की शूटिंग पालमपुर, अहमदनगर, लखनऊ जैसे शहरों में हुई है. गदर 2 की शूटिंग सबसे पहले तो पालमपुर के भलेड गांव में हुई. पाकिस्तान का सीन फिल्माने के लिए लखनऊ के La Martiniere College कॉलेज को पाकिस्तान की शक्ल दी गई. इसी कॉलेज में फिल्म का क्लाइमैक्स सीन शूट हुआ. कुछ सीन्स की शूटिंग मध्यप्रदेश के इंदौर और मांडू में भी की गई है.