Loading election data...

Gadar 2 में इस बार तारा सिंह की ‘बहू’ के आगे फेल हो जाएगा सकीना का ग्लैमर, बोल्ड फोटोज से नहीं हटेगी नजरें

Gadar 2: सनी देओल की फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीक्वल की कहानी पहले पार्ट से बिल्कुल अलग होने वाली है. इस बार तारा सिंह और सकीना का बेटा चरणजीत सिंह अब बड़ा हो गया है, ऐसे में उसकी शादी भी होगी, तो आइये जानते हैं तारा सिंह की बहू कौन होंगी.

By Ashish Lata | March 16, 2023 7:56 PM
an image

Gadar 2: गदर के निर्माता ‘गदर 2: द कथा कंटीन्यूज’ के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रतिष्ठित फिल्म का दूसरा पार्ट उसी मुख्य कलाकार सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के साथ जारी रहेगा. कहानी में 21 साल का लीप आ गया है. अब जीते बड़ा हो गया और उसकी शादी भी होगी. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि तारा सिंह की बहू कौन बनेगी. ऐसे में अब इस राज से पर्दा उठ चुका है. जी हां ये रोल और कोई नहीं बल्कि सिमरत कौर गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल की बहू की भूमिका निभाएंगी. इस भूमिका को निभाने के लिए उन्होंने कथित तौर पर 80 लाख रुपये चार्ज किए हैं. आइये जानते हैं उनके बारे में..

कौन हैं सिमरत कौर?

सिमरत कौर एक पंजाबी अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत तेलुगु रोमांटिक ड्रामा प्रेमथो मी कार्तिक से की. उन्होंने पंजाबी संगीत वीडियो बुर्ज खलीफा में भी अभिनय किया है. सिमरत ने डॉन बॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बीसीए की डिग्री ली है. उन्होंने तेलुगु फिल्मों से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की और 2018 में हिंदी फिल्म सोनी में कदम रखा. गदर 2 में उन्हें उत्कर्ष शर्मा, सनी देओल और अमीषा पटेल के साथ एक महत्वपूर्ण भूमिका मिली है. फैंस उनकी एक्टिंग को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.



Also Read: करिश्मा कपूर ने इस डर से Dil To Pagal Hai को दिया था ठुकरा, इस खास शख्स की सलाह पर साइन की फिल्म
गदर 2 के बारे में

गदर 2 या गदर: द कथा कंटीन्यूज़ अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और अनिल शर्मा प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित है. पीरियड एक्शन ड्रामा 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल अपने बेटे के प्यार को बचाने के लिए पाकिस्तानियों से लोहा लेंगे. सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 को लेकर ऐसा कहा जा रहा था कि मनीष वाधवा विलेन के रोल में होंगे. वो अमरीश पुरी के किरदार अशरफ अली को रिप्लेस करेंगे. फिल्म कथित तौर पर 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेट की गई है और इस बार तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जायेगा. फिल्म इसी साल स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी.

Also Read: Gadar 2 में तारा सिंह का बेटा ‘जीते’ निभायेगा ये दमदार रोल, एक गलती की वजह से पहुंच जाएगा पाकिस्तान

Exit mobile version