10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 में विलेन का किरदार निभायेंगे मनीष वाधवा, ये सितारे भी मचायेंगे धमाल

ऐसा माना जा रहा है कि गदर 2 में विलेन का किरदार मनीष वाधवा निभा सकते हैं. वो शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी निगेटिव किरदार में दिखे थे. वो सनी देओल की फिल्म का हिस्सा हैं लेकिन यह कंफर्म नहीं किया गया कि वो निगेटिव किरदार में दिखेंगे.

Gadar 2: सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की शूटिंग चल रही है और फैंस हर अपडेट जानने के लिए बेताब हैं. 26 जनवरी को इसका पोस्टर जारी किया गया था और फिल्म इसी स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी. तारा सिंह और सकीना की लवस्टोरी गदर एक प्रेम कथा ने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया था. अब इसके सीक्वल का इंतजार हो रहा है. क्या आप जानते हैं इस फिल्म विलेन के रोल में कौन नजर आनेवाले हैं.

गदर 2 में विलेन का किरदार निभायेंगे मनीष वाधवा

ऐसा माना जा रहा है कि गदर 2 में विलेन का किरदार मनीष वाधवा निभा सकते हैं. वो शाहरुख खान की फिल्म पठान में भी निगेटिव किरदार में दिखे थे. वो सनी देओल की फिल्म का हिस्सा हैं लेकिन यह कंफर्म नहीं किया गया कि वो निगेटिव किरदार में दिखेंगे. बताया जा रहा है कि वो इस फिल्म के लिए उन्होंने 40 लाख रुपये चार्ज किये हैं.

गदर 2 में दिखेंगे ये स्टार्स

सनी देओल, अमीषा पटेल और मनीषा वाधवा के अलावा फिल्म में उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा और लव सिन्हा भी अहम रोल में नजर आयेंगे. वहीं फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि अमरीश पुरी की जगह वो कैसे न्याय कर पायेंगे. फैंस ने उन्हें पठान में पसंद किया है.

ऐसी होगी गदर 2 की कहानी

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, गदर बंटवारे के दौर में तारा सिंह और सकीना की एक प्रेम कहानी थी. सीक्वल में निर्माता 24 साल की छलांग लगा रहे हैं, क्योंकि इस बार कहानी भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध के समय को दर्शायेगी. पिछली बार तारा सिंह गदर में सकीना को वापस लाने के लिए पाकिस्तान में था, इस बार वह इस लड़ाई के बीच अपने बेटे जीते को बचाने के लिए पाकिस्तान में होगा.

Also Read: सलमान खान ने पूरी की ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग, तस्वीर देख फैंस बोले- पठान का रिकॉर्ड टूटेगा…
सैनिक की भूमिका में होंगे उत्कर्ष शर्मा

सूत्र ने खुलासा किया कि, फिल्म में जीते (Jeete) का किरदार निभा रहे उत्कर्ष शर्मा सैनिक की भूमिका में नजर आयेंगे, जिसे वापस लाने के लिए तारा सिंह सीमा पार जायेंगे. बताया जा रहा है कि लड़ाई के दौरान बेटे की जान को खतरा हो जायेगा और ऐसे में तारा सिंह अपने जिगर के टुकड़े को बचाने के लिए पाकिस्तान में घुसेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें