Gadar 2 Vs OMG 2: सनी देओल या अक्षय कुमार, किसे मिली तगड़ी फीस? जानें एडवांस बुकिंग में कौन हुआ आगे

सनी देओल और अमीषा पटेल गदर 2 के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 के लिए सनी ने तगड़ी फीस ली है. वहीं, ओएमजी 2 में अक्षय कुमार अलग अंदाज में नजर आएंगे और इसके लिए खिलाड़ी कुमार ने मोटी रकम चार्ज की है.

By Divya Keshri | August 6, 2023 9:07 AM
an image

Gadar 2 VS OMG 2: बॉलीवुड इस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी टक्कर देखने के लिए तैयार है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘गदर 2’ और ‘ओह माय गॉड 2’ 11 अगस्त, 2023 को टकराने वाली है. दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग अब शुरू हो चुकी है. ‘गदर 2’ का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, वहीं ‘ओएमजी 2’ का निर्देशन अमित राय ने किया है. दोनों फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. चलिए आपको बताते है अक्षय कुमार और सनी देओल में से किसने फिल्म के लिए तगड़ी फीस ली है.

गदर 2 के लिए सनी देओल ने लिए इतने करोड़

सनी देओल और अमीषा पटेल गदर 2 के प्रमोशन में जोर-शोर से लगे हुए है. 22 साल बाद तारा सिंह और सकीना की जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर नजर आएगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 के लिए सनी ने तगड़ी फीस ली है. कहा जा रहा है कि उन्हें फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपये फीस मिली है. अमीषा के हाथ 2 करोड़ लगे है. जबकि उत्कर्ष शर्मा को 1 करोड़ और सिमरत कौर को 80 लाख रुपये फीस मिली है.

ओएमजी 2 में अक्षय कुमार को मिले इतने करोड़

फिल्म ओएमजी 2 में अक्षय कुमार अलग अंदाज में नजर आएंगे. अक्षय के साथ-साथ इस बार मूवी में पकंज त्रिपाठी और यामी गौतम अहम रोल में नजर आएंगे. सियासत की एक रिपोर्ट की मानें तो अक्षय ने फिल्म में काम करने के लिए 35 करोड़ रुपये मिले है. पंकज त्रिपाठी ने 5 करोड़ रुपये और यामी ने 3 करोड़ की फीस ली है. बता दें कि फिल्म में एक्ट्रेस एक वकील के रोल में नजर आएगी.

‘ओएमजी 2’ की एडवांस बुकिंग

अमित राय द्वारा निर्देशित और अरुणा भाटिया, विपुल डी. शाह, राजेश बहल और अश्विन वर्दे की टीम द्वारा निर्मित, ‘ओएमजी 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. Sacnilk की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म अब तक करीब 7,300 टिकटें बेच चुकी है. फिल्म ने अब तक कुल 25 लाख रुपये की कमाई कर ली है. जबकि अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर की उपस्थिति के अलावा इसमें मनीष वाधवा, गौरव चोपड़ा और अनिल जॉर्ज होंगे. Sacnilk की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म की अब तक 56,000 टिकटें बिक चुकी हैं. इससे उन्हें 1.47 करोड़ रुपये की कमाई हुई.

उत्कर्ष शर्मा ने गदर 2 को लेकर कही ये बात

उत्कर्ष शर्मा ने ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में बार्बी और ओपेनहाइमर की टक्कर की तुलना गदर 2 और ओएमजी 2 से की है. उन्होंने कहा, ”यह अच्छा है कि ये दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं. अक्षय सर की फिल्म है और अक्षय सर के तो हम भी फैन हैं. मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि उनका सेंसर मुद्दा चल रहा था और मैंने सुना है कि अब इसका समाधान हो गया है. इसका जश्न मनाया जाना चाहिए. जिस तरह से बार्बी और ओपेनहाइमर एक साथ आए और यह एक उत्सव था.

Also Read: Gadar 2: सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू सिमरत कौर ने बोल्ड सीन के लिए ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये जिंदगी…

उत्कर्ष शर्मा ने कही ये बात

उत्कर्ष शर्मा ने आगे कहा, ‘गदर और लगान एक साथ आए और यह एक जश्न था. दर्शक यही मिस कर रहे हैं- सिनेमा का जो मेला लगा रहता था, यही तो लोग मिस कर रहे हैं. मुझे लगता है कि सिनेमाघरों में फिर से वह माहौल बनाना महत्वपूर्ण है और यह कुल मिलाकर उद्योग के लिए बेहतर होगा. फिल्म में अक्षय सर महादेव का किरदार निभा रहे हैं और जैसा कि मैं देख रहा हूं, हमारी फिल्म पर भी महादेव का आशीर्वाद होगा.”

Also Read: Gadar 2 Vs OMG 2: ‘गदर 2’ पर भारी पड़ेगी ‘ओएमजी 2’ की दहाड़? बॉक्स ऑफिस पर मचेगा घमासान, KRK ने कही बड़ी बात

Exit mobile version