Gadar 2 के बाद ‘गदर 3’ की होने लगी तैयारी, सनी देओल को मिलेगी तगड़ी फीस, जानें कब से होगी शूटिंग!

गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज ही हुई है और अब खबर आ रही है कि तीसरी किस्त पहले से ही पाइपलाइन में है. कहा जा रहा है कि तीसरे भाग की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाली है.

By Divya Keshri | August 14, 2023 10:07 AM

Gadar 3: सनी देओल की 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ का बहुप्रतीक्षित सीक्वल गदर 2, एक लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. सनी- अमीषा पटेल, समिरत कौर, मनीष वाधवा, लव सिन्हा, उत्कर्ष शर्मा स्टारर गदर 2 दर्शकों को काफी पसन्द आ रही है. इस बीच एक ऐसी खबर आई है, जिसे जानकर आप खुश हो जाएंगे. खबर है कि गदर 2 के बाद गदर 3 भी आएगी.

गदर 3 को लेकर सामने आई ये जानकारी

गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज ही हुई है और अब खबर आ रही है कि तीसरी किस्त पहले से ही पाइपलाइन में है. जूम की एक रिपोर्ट की मानें तो एक सूत्र ने बताया कि, “गदर के भाग 3 की योजना इस शुक्रवार को भाग 2 के रिलीज होने से पहले ही चल रही थी. अब जबकि भाग 2 बाईस साल बाद रिलीज हो गया है, निर्माता जी स्टूडियो और निर्देशक अनिल शर्मा 2024 की शुरुआत में भाग 3 की शूटिंग के लिए तैयार हो रहे हैं. लेखक शक्तिमान तलवार के पास अगली गदर फिल्म के लिए एक विचार है.”

जानें कब से शुरू होगी गदर 3 की शूटिंग

रिपोर्ट की मानें तो सूत्र ने बताया कि, “जी स्टूडियोज तीसरी गदर फिल्म को पहली और दूसरी से भी बड़ी फिल्म बनाने पर विचार कर रहा है. जबकि पहली दो फिल्मों की तरह तीसरी फिल्म भी सनी देओल के कंधों पर होगी, सहायक भूमिकाओं में अन्य ए-लिस्ट अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को भाग 3 में जोड़ा जा सकता है. सनी का हैंडपंप तोड़ने वाला क्षण जिसे लोगों ने भाग 2 में मिस कर दिया है वह निश्चित रूप से भाग 3 में वापस आएगा.” कहा जा रहा है कि तीसरे भाग की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाली है.

Also Read: Gadar 2 के जबरा फैन हुए सलमान खान, सनी देओल की तारीफ करते हुए कहा- ढाई किलो का हाथ…

गदर 3 के लिए सनी देओल को मिलेगी तगड़ी फीस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 3 के लिए सनी देओल को तगड़ी रकम मिलेगी और इसके लिए ज़ी स्टूडियोज सहमत है. उन्होंने गदर 3 में सनी की फीस गदर 2 में भुगतान की तुलना में दोगुनी से अधिक बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें कि रिपोर्ट्स की मानें तो गदर 2 के लिए एक्टर को 5-6 करोड़ रुपये बतौर फीस मिली थी. जबकि अमीषा पटेल को 2 करोड़ रुपये फीस मिली थी.

अनिल शर्मा ने गदर 3 को लेकर दिया हिंट

वहीं, फिल्म निर्माता अनिल शर्मा ने फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ा संकेत दिया है. गदर 2 सीक्वल के अंत में “जारी रखा जाए…” टेक्स्ट जोड़ा गया है और इसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हो गए. बता दें कि फिल्म को दर्शकों और सेलेब्स से खूब प्यार मिल रहा है. सलमान खान ने फिल्म को पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, “ढाई किलो का हाथ चालीस करोड़ की ओपनिंग के बराबर है. सनी पाजी (भाई) किलिंग इट. गदर 2 की पूरी टीम को बधाई. साथ ही उन्होंने सनी, अनिल शर्मा, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा को टैग किया है.

Also Read: गदर 2-ओएमजी 2 नहीं देखने का है मन, तो OTT पर देखें ये फिल्में-वेब सीरीज, जानें कहां देख सकते हैं आप

गदर 2 को लेकर करण देओल ने लिखा था पोस्ट

गदर 2 को लेकर जबरदस्त एडवांस बुकिंग मिली थी और पहले दिन मूवी ने करीब 40 करोड़ के आस-पास का बिजनेस किया है. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म को कई सेलेब्स ने समर्थन दिया. सनी के बेटे करण देओल ने अपने पिता की मूवी को लेकर पोस्ट लिखा था. करण ने अपने पिता के साथ तसवीर शेयर कर लिखा था, जैसा कि दुनिया बेसब्री से गदर2 का इंतजार कर रही है, मैं आपके लिए उत्साह और गर्व से भर गया हूं. आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण बेजोड़ है। यह एक उल्लेखनीय रिलीज है पापा!

Next Article

Exit mobile version