Loading election data...

Gadar Box Office Collection: तारा सिंह की फिल्म सिनेमाघरों में मचा रही गदर,जानें चौथे दिन कितनी हुई कमाई

Gadar Box Office Collection Day 4: गदर: एक प्रेम कथा के री-रिलीज को लेकर मेकर्स काफी उत्साहित दिखे. मुंबई, लखनऊ और जयपुर में इसका स्पेशल प्रीमियर रखा गया. पहले दिन मूवी ने 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

By Divya Keshri | June 15, 2023 7:43 AM
an image

Gadar Box Office Collection Day 4: अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित गदर: एक प्रेम कथा ने रिलीज के वक्त बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर मूवी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. 22 साल बाद मूवी को 9 जून को फिर से रिलीज किया गया. इस बार भी फैंस से इसे पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. चौथे दिन का कलेक्शन सामने आया है.

गदर की टोटल कमाई

गदर: एक प्रेम कथा के री-रिलीज को लेकर मेकर्स काफी उत्साहित दिखे. मुंबई, लखनऊ और जयपुर में इसका स्पेशल प्रीमियर रखा गया. पहले दिन मूवी ने 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन मूवी ने 45 लाख रुपये की तगड़ी कमाई की. तीसरे दिन 55 लाख रुपये का बिजनेस हुआ और चौथे दिन इसने देशभर में 30 लाख कमा लिए. टोटल कमाई की बात करें तो अबतक मूवी ने 1 करोड़ 60 लाख की कमाई की है.

‘गदर 2’ का टीजर

बीते दिन ‘गदर 2’ का टीजर जारी किया गया. टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज में डायलॉग से होती है, जो इस तरह है, ”दामाद है ये पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ, वरना इस बार वो दहेज में पूरा लाहौर ले जाएगा.” इसके अलावा हम सनी देओल को इस बार हैंडपंप की जगह कार्ट व्हील से दुश्मनों के साथ लड़ते देख सकते हैं. टीजर के अंत में एक्टर को किसी की कब्र पर रोते हुए देखा जा सकता है. वहीं इसके साथ ही वो घर आजा परदेसी… की तेरी मेरी एक जिंदड़ी बैकग्राउंड में बजता सुना जा सकता है. बता दें कि फिल्म 11 अगस्त, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Also Read: Gadar: क्या आपको याद है सनी देओल का हैडपंप उखाड़ने वाला सीन? जानें किस शहर और किस जगह पर हुआ था शूट

Exit mobile version