Gadar की टिकट खरीदने पर मिलेगा Buy 1, Get 1 Free का ऑफर, अभी इस्तेमाल करें ये CODE
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 9 जून को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. अब टिकट बुक करने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि मेकर्स ने बुकिंग पर Buy 1 Get 1 Free ऑफर रखा है.
हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा जैसे नारे, सनी देओल का सकीना के लिए हैंडपंप उखाड़ना…. अशरफ अली की दमदार आवाज एक बार फिर दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेंगी. जी हां अनिल शर्मा की निर्देशन में बनी गदर- एक प्रेमकथा फिर से कल यानी 9 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फैंस अभी से फिल्म की टिकट बुक कर रहे हैं और इसके ब्लॉकबस्टर गाने पर रील्स बना रहे हैं. अब मेकर्स ने फिल्म के टिकट पर धमाकेदार ऑफर लगाया है. बता दें कि गदर 2 11 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज होगा. जिसमें तारा सिंह बेटा जीते के लिए पाकिस्तान जाएगा.
इतनी होगी टिकट की प्राइज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर देखने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे में मेकर्स बंपर छूट देते हुए टिकट की कीमत 150 रुपये से अधिक नहीं जाने देंगे और Buy 1 Get 1 Free ऑफर भी रखेंगे. अगर दो सिनेमा प्रेमी 22 साल पहले रिलीज हुई सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म देखते हैं, तो प्रत्येक दर्शक को केवल 75 रुपये में दोबारा रिलीज देखने का मौका मिलेगा. यह ऑफर ऑनलाइन बुकिंग तक ही सीमित है, क्योंकि प्रोडक्शन हाउस का मानना है कि ‘गदर 2’ देखने से पहले ‘गदर’ के रिवीजन के लिए उनके टारगेट ऑडियंस युवा होंगे.
गदर के प्रीमियर में अमरीश पुरी की फैमिली रहेंगी मौजदू
वहीं, गदर के प्रीमियर में अमरीश पुरी और आनंद बख्शी के परिवारों को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि अमरीश ने मूवी में अशरफ अली का किरदार निभाया था. उनके निधन के बाद गदर 2 में उनकी जगह मनीष वाधवा लेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो गदर के रिलीज के बाद गदर 2 का प्रमोशन शुरू हो जाएगा. सीक्वल फिल्म ‘गदर 2’ भी 11 अगस्त 2023 को वापसी कर रही है. मेकर्स ने यह घोषणा की है कि गदर को 4K रिज़ॉल्यूशन और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो प्रारूप में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का यह स्पेशल एडिशन इस क्लासिक के जादू को बेहतर दृश्य गुणवत्ता और देखने के एक शानदार अनुभव के साथ वापस लाएगा. वहीं, सनी देओल ने प्रीमियर के बारे में अपडेट दिया है. उन्होंने जगह और टाइमिंग के बारे में बताया है.
Also Read: Gadar: क्या आपने कभी सोचा 9 जून को ही क्यों रिलीज हो रही है सनी देओल की ‘गदर’, कारण जान उड़ेंगे होश