11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Game Changer: क्या राम चरण की पॉलिटिकल ड्रामा ‘गेम चेंजर’ का होगा सीक्वल? एक्टर श्रीकांत ने शेयर किया बड़ा अपडेट

Game Changer: राम चरण और कियारा अडवाणी की आने वाली पोलिटिकल-ड्रामा फिल्म 'गेम चंगेर' को लेकर एक्टर श्रीकांत न एक बड़ा अपडेट साझा किया है. उन्होंने बताया है कि इस फिल्म का सीक्वल आएगा या नहीं. साथ ही एक्टर ने फिल्म को लेकर अपने अनुभव पर भी बात की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.

Game Changer: राम चरण और कियारा अडवाणी की अपकमिंग पोलिटिकल-ड्रामा फिल्म ‘गेम चंगेर’ का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन अस. शंकर कर रहे हैं. वहीं, फिल्म में राम चरण और कियारा के अलावा पॉपुलर एक्टर श्रीकांत भी नजर आएंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान श्रीकांत ने फिल्म के सीक्वल पर एक बड़ा अपडेट साझा किया है, जिसे जानने के बाद फिल्म को लेकर आपकी एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ जाएगी. आइए बताते हैं सबकुछ.

फिल्म में अपने अनुभव के बारे में क्या कहा?

एक्टर श्रीकांत ने हाल ही में हैदराबाद के प्रेस से बातचीत करते हुए फिल्म ने अपनी भूमिका और अनुभव के बारे में कई बातें साझा कीं. एक्टर ने निर्देशक शंकर के साथ काम करने पर कहा, “वह पहले से ही अपने शिल्प के लिए जाने जाते हैं. पहले दिन से ही, उन्होंने हमें बहुत सहज बना दिया था. वह बहुत धैर्यवान है और जितना संभव हो उतने टेक्स लेते हैं. वह जानते हैं कि उनके अभिनेताओं को उनकी फिल्मों में कैसे अभिनय करना चाहिए और वह अपनी दृष्टि को पूरी तरह से हमारे अंदर इंजेक्ट करते हैं. हम बस इसका पालन करते हैं.”

गेम चंगेर में कैसा है श्रीकांत का रोल?

‘गेम चेंजर’ में श्रीकांत एक उम्रदराज मुख्यमंत्री की भूमिका निभाते नजर आएंगे. एक्टर ने बताया कि फिल्म में अपनी उम्र से ज्यादा दिखने के लिए उन्हें प्रोस्थेटिक्स पहनना पड़ता है. फिल्म में अपनी भूमिका पर एक्टर ने कहा, “एक बार जब प्रोस्थेटिक्स हो गए और मैं लुक में आ गया, तो मुझे विश्वास हुआ कि मैं भूमिका के साथ न्याय कर सकता हूं. शंकर गारू के साथ काम करना कई लोगों के लिए एक सपना है, और मैं उनकी फिल्म में इतनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं.”

क्या गेम चंगेर का बनेगा सीक्वल?

श्रीकांत से जब आगे यह सवाल किया गया कि क्या गेम चंगेर का सीक्वल बनेगा? तो इसपर एक्टर ने कहा, “नहीं. मुझे लगता है कि गेम चेंजर एक स्टैंडअलोन सिंगल-पार्ट फिल्म है. शंकर की हालिया फिल्मों ने भले ही निराश किया हो, लेकिन वह निर्देशक के रूप में कभी असफल नहीं हुए. मुझे उम्मीद है कि वह इस फिल्म के साथ दमदार वापसी करेंगे. इसमें वे सभी व्यावसायिक तत्व हैं जो लोग चाहते हैं, जिसमें राजनीतिक कोण और मोड़ शामिल हैं. मुझे उम्मीद है कि यह एक बड़ी हिट होगी.” मालूम हो कि राम चरण की यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है.

Also Read: RC16: राम चरण की फिल्म में सलमान का बड़ा कैमियो?

Also Read: Ram charan: सिनेमाघरों में धमाका करने को तैयार फिल्म ‘गेम चेंजर’ जल्द ही मचाने वाली है बड़े पर्दे पर धमाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें