Game Changer Cast Fees: साउथ एक्टर राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसपर दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया है. फिल्म साल 2024 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी वजह से मेकर्स ने रिलीज डेट बदल दिया. अब इसके रिलीज होने में सिर्फ 6 दिन बच गए है. इस बीच दावा किया जा रहा कि फिल्म के लिए एक्टर को सबसे ज्यादा फीस मिले हैं.
फिल्म गेम चेंजर के लिए राम चरण को मिली कितनी फीस?
ग्रेट आंध्र की रिपोर्ट के अनुसार, राम चरण ने फिल्म गेम चेंजर के लिए तगड़ी फीस चार्ज की है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि एक्टर को फीस के तौर पर 100 करोड़ रुपये मिलने वाली थी. हालांकि फिल्म में देरी, प्रोडक्शन कॉस्ट में वृद्धि की वजह से एक्टर ने अपनी फीस कम कर दी. एक्टर को 65 करोड़ रुपये मिले हैं. हालांकि फीस को लेकर मेकर्स और ना ही एक्टर ने कुछ कंफर्म नहीं किया है.
कियारा आडवाणी को मिली सिर्फ इतनी फीस
कियारा आडवाणी फिल्म गेम चेंजर में राम चरण के अपोजिट नजर आई है. रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस को सिर्फ 5-7 करोड़ रुपये की फीस मिली है. राम चरण से एक्ट्रेस की फीस की तुलना की जाए तो उन्हें एक्टर से 13 गुना कम फीस मिली है. वहीं, निर्देशक एस. शंकर ने फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये चार्ज किया है. हालांकि उनकी फीस अक्सर ज्यादा होती है, लेकिन गेम चेंजर के लिए उन्होंने कम फीस ली.
गेम चेंजर का बजट
फिल्म गेम चेंजर का बजट 500 करोड़ रुपये है. बजट का एक बड़ा हिस्सा फिल्म के गानों पर खर्च किया गया है. कहा जा रहा है कि फिल्म के गानों पर सिर्फ 75 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. ये एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जो 10 जनवरी को रिलीज हो रही है.
यह भी पढ़ें– क्या प्रेग्नेंट हैं कियारा आडवाणी? सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया ऐसा पोस्ट कि फैंस पूछने लगे- कोई खुश खबरी आने वाली है…