Game Changer Release Date: थिएटर्स में धमाल मचाने इस दिन आ रही राम चरण की ‘गेम चेंजर’, आज ही करें शेड्यूल फिक्स

Game Changer Release Date: राम चरण और कियारा आडवाणी की मस्टीवेटेड फिल्म गेम चेंजर की नई रिलीज डेट सामने आ गई है. फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है. फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्रा लीड अहम भूमिकाओं में हैं.

By Sheetal Choubey | October 12, 2024 10:54 PM

Game Changer Release Date: साउथ सुपरस्टार राम चरण और बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की अपकमिंग साउथ इंडियन फिल्म ‘गेम चेंजर’ अनाउंसमेंट के बाद से ही जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. फिल्म का निर्देशन एस शंकर ने किया है. इस फिल्म से लंबे समय के बाद राम चरण बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. आखरी बार एक्टर एसएस राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म आरआरआर में नजर आए थे. ऐसे में रामचरण के फैंस एक्टर को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं. लेकिन उसके लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव की वजह से अब ये अगले साल संक्रांति पर रिलीज होगी.

कब रिलीज होगी गेम चेंजर?

राम चरण की मच अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ पहले 20 दिसंबर को थिएटर में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. हाल ही में फिल्म के मार्क्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर फिल्म की पोस्टर शेयर करते हुए गेम चेंजर की नई रिलीज डेट की जानकारी साझा की है. जिसके मुताबिक ग्लोबल स्टार राम चरण की पैन इंडिया फिल्म गेम चेंजर संक्रांति 2025 पर रिलीज होगी. पोस्टर के नीचे कैप्शन लिखा है, “इस दशहरा गेम वाकई बदलेगा! गेम चेंजर अपनी मच अवेटेड अपडेट रिवील कर रहा है. मास एंटरटेनर के लिए थिएटर्स में 10 जनवरी को तैयार हो जाएं.”

Also Read: Salman Khan: बेबी जॉन ही नहीं इन फिल्मों में भी कैमियो करेंगे सलमान खान, तीसरी वाली थिएटर्स में मचाएगी धमाल

Also Read: Ajay Devgn Upcoming Movies: सिंघम अगेन से सन ऑफ सरदार 2 तक, चलता रहेगा अजय देवगन की फिल्मों का सिलसिला

गेम चेंजर फिल्म के बारे में

राम चरण की गेम चेंजर एक पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है. फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत, जयराम और नवीन चंद्रा लीड अहम भूमिकाओं में हैं. गेम चेंजर 10 जनवरी को तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. वहीं, ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने इस फिल्म का ओटीटी राइट्स 105 करोड़ रुपए में खरीदा है. यानी कि फिल्म जब भी ओटीटी पर दस्तक देगी तो अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version