गौरव चोपड़ा ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में मिस्टर बजाज के रोल में आएंगे नजर ? जानें एक्टर ने क्या कहा
लोकप्रिय टीवी अभिनेता करण सिंह ग्रोवर जो एकता कपूर की सीरीज 'कसौटी जिंदगी की 2' में 'मिस्टर बजाज' की भूमिका में नजर आ रहे हैं, ऐसी खबर है कि उन्होंने शो से अलविदा कह दिया है. करण इस वक्त कोरोना वायरस क्राइसिस के चलते परेशान है और उन्होंने अगले कुछ महीनों तक काम नहीं करने का फैसला लिया है. रिपोर्ट्स हैं कि गौरव चोपड़ा को ये रोल ऑफर किया गया है.
![गौरव चोपड़ा 'कसौटी जिंदगी के 2' में मिस्टर बजाज के रोल में आएंगे नजर ? जानें एक्टर ने क्या कहा 1 undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2020-06/4af503da-b396-47d5-9532-cb1a489103ae/bajaj.jpg)