18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gauri Khan Birthday: जब शाहरुख खान की इस हरकत की वजह से ब्रेक लेना चाहती थीं गौरी, फिर ऐसे बनी मिसेज खान

Gauri Khan Birthday: किंग खान की पत्नी गौरी खान का आज जन्मदिन है. गौरी पेशे से एक फिल्म निर्माता और इंटीरियर व कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म बाजीगर के 'ये काली-काली आंखे' गानें में एक्टर का कॉस्टयूम डिजाइन किया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया गया था.

Gauri Khan Birthday: बॉलीवुड इंडस्ट्री में रोमांस किंग से मशहूर एक्टर शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर में कई एक्ट्रेसेज के साथ ऑन स्क्रीन पेंच लड़ाए हैं. लेकिन असल जिंदगी में किंग खान की क्वीन सिर्फ एक ही हैं. वह हैं उनकी पत्नी गौरी खान, जिससे वह बहुत प्यार करते हैं. यही वजह है कि इंडस्ट्री उन्हें पावर कपल मानती है. आज गौरी खान का जन्मदिन है. इस मौके पर हम उनके और शाहरुख खान के एक किस्से के बारे में बताएंगे, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

गौरी खान का जन्मदिन

गौरी खान का जन्म 8 अक्टूबर 1970 को दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था. उनके पिता रमेश छिब्बर एक करनाल थे. गौरी खान ने अपनी पूरी पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी की है. वह पेशे से एक प्रोड्यूसर, कॉस्टयूम और इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. बता दें कि गौरी खान ने शाह रुख खान की फिल्म बाजीगर के ‘ये काली-काली आंखे’ गानें में एक्टर का कॉस्टयूम डिजाइन किया था, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया गया था. इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं न’ से फिल्म प्रोड्यूस करने की शुरुआत की.

Also read: Deepika Padukone: सिंघम के 100 करोड़ और, बन जाएंगी बॉलीवुड की सबसे बड़ी स्टार

Also read: Singham Again Trailer Breakdown: रिमेक से लेकर यूनिवर्स की कहानी तक, ट्रेलर में छुपी हैं ये कमियां

गौरी खान का करियर

गौरी खान ने फिल्म ‘मैं हूं न’ के बाद ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, डियर जिंदगी और इत्तेफाक जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया.

गौरी खान की पर्सनल लाइफ

गौरी खान और शाहरुख खान चाइल्डहुड स्वीट हार्ट्स हैं. वह कॉलेज टाइम से एक दूसरे को पसंद करते हैं. हालांकि, हर कपल की तरह इनके भी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, लेकिन दोनों ने कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा. लेकिन एक वक्त था जब गौरी शाहरुख खान से परेशान होकर उनसे ब्रेक लेना चाहती थी.

शाहरुख खान से ब्रेक लेना चाहती थीं गौरी

गौरी खान शाहरुख से इसलिए ब्रेक लेना चाहती थीं क्योंकि शाह रुख खान उनके लिए हद से ज्यादा जुनूनी हो गए थे. इस बात का खुलासा करते हुए एक बार गौरी खान ने कहा था कि, ‘मुझे ब्रेक चाहिए था, क्योंकि यह बहुत ज्यादा जुनूनी थे. उस समय हम बहुत यंग थे. हमारे परिवार को इस बारे में कुछ नहीं पता था. हम दोनों ही बहुत ज्यादा कन्जर्वेटिव यानी रूढ़िवादी परिवार से ताल्लुक रखते थे. हमारे यहां डेटिंग जैसी कोई चीज नहीं थी. शाहरुख को अपनाने में परिवार को भी थोड़ा वक्त लगा, लेकिन अब मां इनसे बहुत प्यार करती हैं.’ और इस तरह दोनों एक साथ हो पाए.

गौरी और शाहरुख ने तीन बार की शादी

शाहरुख खान और गौरी ने साल 1991 में तीन बार शादी की थी, पहली शादी कोर्ट मैरिज, दूसरी मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह पढ़ा और तीसरी बार पंजाबी स्टाइल में शादी की. कुल मिलाकर गौरी को मिसेज खान बनाने के लिए शाहरुख ने कई पापड़ बेले. लेकिन अब उनका एक प्यारा परिवार है, जिसमें वह दोनों और उनके तीन बच्चे आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें