इस Horror फिल्म की शूटिंग के दौरान कैमरे में कैद हुआ था भूत, बुरी तरह डर गए थे सभी, जानें किस्सा

Real Ghost Caught On Camera: हॉरर फिल्म देखकर अक्सर हमलोग काफी ज्यादा डर जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर आप असली में भूत देख लें, तो क्या होगा. अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कैमरे में असली भूत कैप्चर हुआ था.

By Ashish Lata | April 9, 2023 12:20 AM

Real Ghost Caught On Camera: हॉरर फिल्में सभी दर्शकों को देखना बेहद ही पसंद है, लोग इसे बड़े चाव से देखते है और बाद में डरते रहते हैं. कभी-कभी कुछ लोगों में इतना डर बैठ जाता है कि वो कहीं भी अकेले नहीं जा पाते हैं. हालांकि कुछ ऐसे में लोग है, जिन्हें भूतों में बिल्कुल भी विश्वास नहीं है? ऐसे में हम आज आपको एक रियल किस्सा बताएंगे, जिसमें विक्रम भट्ट ने दावा किया था कि उन्होंने फिल्म 1921 की शूटिंग के दौरान कैमरे में रियल भूत देखी थी. डायरेक्टर ने सबूत के तौर पर तसवीरें भी शेयर की थी.

1921 की शूटिंग के दौरान रियल भूत कैमरे में हुआ था कैप्चर

विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म ‘1921’ को रियल हॉन्टेड जगहों पर शूट किया गया था. डायरेक्टर शूटिंग के लिए इंग्लैंड के वेंटवर्थ वुडहाउस गए थे. शूटिंग के दौरान, उन्होंने कुछ असाधारण चीजें देखी और सुनी थी. उन्होंने लॉन में घर को देख रहे एक बूढ़े व्यक्ति को देखा. कहा जाता है कि ये घर कोयले की खदानों के मालिक का था और वो ही मरने के बाद भी यहां मौजूद है. कई लोगों ने तो ये तक कहा था कि मेकर्स ने अपनी फिल्म सुपरहिट करने के लिए ये पब्लिसिटी स्टंट किया है.


मकान मालिक की भटकती है आत्मा

1921 साल 2018 भारतीय हॉरर फिल्म है, जिसका निर्माण और निर्देशन विक्रम भट्ट ने अपने लोनरेंजर प्रोडक्शंस बैनर के तहत किया है. इसमें जरीन खान और करण कुंद्रा मुख्य भूमिकाओं में हैं और 12 जनवरी 2018 को रिलीज हुई थी. यह 1921 (फिल्म श्रृंखला) में पहली किस्त है और 1920 की फिल्म श्रृंखला से एक स्पिन-ऑफ भी है. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर औसत ग्रॉसर घोषित किया गया था. विक्रम भट्ट को उनकी फिल्म राज, 1920, हॉन्टेड-3डी, राज 3डी और राज रीबूट जैसी डरावनी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. राज को अबतक की सबसे डरावनी फिल्मों में से एक माना जाता है.

Also Read: सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा शो में काम करने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसा नहीं कि मैंने पुछवालो…

Next Article

Exit mobile version