Google Year In Search 2024: स्त्री 2 से लेकर हीरामंडी तक, इस साल भारत में सबसे ज्यादा सर्च की गईं फिल्में-सीरीज

Google Year In Search 2024: गूगल ने इस साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों की लिस्ट शेयर कर दी है. जिसमें से आज हम आपको इस साल भारत में सर्च होने वाली फिल्मों-सीरीज के नाम बताएंगे. इनमें स्त्री 2 और हीरामंडी का नाम शामिल है.

By Sheetal Choubey | December 10, 2024 5:30 PM

Google Year In Search 2024: Google Year in Search 2024: साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों की लिस्ट आ गई है, जिसमें से गूगल ने सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली चीजों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है. इनमें से आज हम एंटरटेनमेंट लवर्स के लिए इस साल भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों-सीरीज की लिस्ट बताएंगे. इस लिस्ट में टॉप नाम श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ और सोनाक्षी सिन्हा की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ का शामिल है. आइए बताते हैं पूरी लिस्ट.

सबसे ज्यादा सर्च होने वाली फिल्में

स्त्री 2
कल्कि 2989 एडी
12वीं फेल
लापता लेडीज
हनु-मैन
महाराजा
मंजुम्मेल बॉयज
द ग्रेटेस्ट ऑल टाइम
सालार
आवेशम

सबसे ज्यादा सर्च होने वाली वेब सीरीज

हीरामंडी
मिर्जापुर सीजन 3
लास्ट ऑफ अस
बिग बॉस 17
पंचायत
क्वीन ऑफ टीयर्स
मैरी माय हस्बैंड
कोटा फैक्टरी
बिग बॉस 18
3 बॉडी प्रॉब्लम

हीरामंडी के बारे में

हीरामंडी से दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने डिजिटल डेब्यू किया था. यह सीरीज 1 मई नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी, जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल, संजीदा शेख, ताहा शाह बदुशशाह, फरीदा जलाल, फरदीन खान, शेखर सुमन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं.

स्त्री 2 के बारे में

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म में श्रद्धा-राजकुमार के अलावा अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

Also Read: Upcoming OTT Releases: इस हफ्ते ‘पुष्पा 2’ पर भारी पड़ेंगी ये 5 वेब सीरीज, देख कर आप भी बोल पड़ेंगे- असली फायर तो यहां है

Also Read: Look Back 2024: बॉक्स ऑफिस पर किसने मारी बाजी और किसे मिली मात, जानें 2024 में कैसी रही इन सुपरस्टार्स की परफॉर्मेंस

Next Article

Exit mobile version