Govinda: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के साथ चला आ रहा पारिवारिक विवाद अब खत्म हो गया है. दोनों को हाल ही में कपिल शर्मा के शो पर एक साथ देखा गया, जहां कृष्णा ने गोविंद को गले लगाते हुए कहा कि ‘आज मेरा वनवास खत्म हो गया.’ हालांकि, अबतक कृष्णा और गोविंदा की पत्नी के बीच सब कुछ पूरी तरह ठीक नहीं हुआ है. इसी बीच गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने इस पारिवारिक विवाद पर पहली बार बात चुप्पी तोड़ी है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा.
गोविंदा-कृष्णा की लड़ाई को टीना ने बताया टॉक्सिक
गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के लंबे समय से चल रहे विवाद पर बात की. उन्होंने इस पूरे मामले को टॉक्सिक बताया. टीना ने कहा- यह काफी टॉक्सिक रहा मैं झूठ नहीं बोलूंगी और मैंने यह आरती को भी बोला. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि इससे खुद को दूर रखूं.
कुछ बोलूंगी तो एक नई स्टोरी बन जाएगी
टीना ने आगे कहा, ‘मैं अपनी लाइफ में खुश हूं. मैं इस मामले में कुछ नहीं बोलने वाली और यह हमारे पास का है. अब मैं कुछ बोलूंगी तो एक नई स्टोरी बन जाएगी और इसकी जरूरत नहीं चीजें ठीक हैं और रिस्पेक्टफुल हैं.
भाई-बहन के साथ कैसा है रिश्ता?
टीना आहूजा अपनी बात को खत्म करते हुए कहा- मुझे बस एक चीज पता है कि मैं अपने भाई बहन से मिली. सब सही है और अच्छा है. वह अपनी दुनिया में बिजी है और मैं अपने काम में.
Also Read: 7 साल बाद खत्म हुआ गोविंदा-कृष्णा का वनवास