saroj khan govinda first meeting : बॉलीवुड में ‘मास्टरजी’ के नाम से मशहूर कई गानों की नृत्य निर्देशक रहीं मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan Death) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 71 वर्ष की थीं. तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी खान पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं. सरोज खान के चले जाने से हर आंख नम है. एक्टर गोविंदा (Govinda) ने भी सरोज खान को श्रद्धांजलि दी है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर सरोज खान के साथ अपनी मुलाकात को याद किया.
गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रहे हैं कि, ”सरोज खान जी हमारे बीच नहीं रहीं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें. खुदा से दुआ करता हूं कि वह आपको जन्नत नसीब कराए.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैं आपके साथ वो अपनी पहली मुलाकात कभी भूलता नहीं. मैं कह रहा था कि मैं आपसे डांस सीखना चाहता हूं, पर मेरे पास पैसे नहीं हैं और आप बहुत प्रेम से कह गईं कि आएंगे तब दे देना. आप जैसे अच्छे, सुविचार, सुसभ्य, सुसंगति वाले गुरुओं के माध्यम से ही हम जैसे आम आदमी गोविंद से निकल के गोविंदा बन पाते हैं. अभी अल्फाजों में बयां नहीं किया जा सकता है.”
बता दें कि, सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें पिछले शनिवार को बांद्रा के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां उनकी कोविड-19 की जांच भी की गई, जिसकी रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई. उनके रिश्तेदार मनीष जगवानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ देर रात करीब ढाई बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका अस्पताल में निधन हो गया.’
Also Read: Saroj khan Death, Updates: सरोज खान का निधन, जब एक अभिनेत्री की वजह से छिन गया था काम
सरोज खान ने 1974 में फिल्म ‘गीता मेरा नाम’ से अपने कोरियोग्राफी करियर की शुरुआत की लेकिन उन्हें पहचान 1987 में श्रीदेवी के गीत ‘हवा हवाई’ से मिली. इसके बाद खान ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्होंने एक से एक हिट गानों पर कोरियोग्राफी की. अदाकारा श्रीदेवी के लिए फिल्म ‘नगीना’ और ‘चांदनी’ के गीतों के लिए की गई उनकी कोरियोग्राफी ने काफी सराहना हासिल की.
लेकिन उन्हें सबसे अधिक लोकप्रियता अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के लिए कोरियोग्राफ किए गीतों से मिली. माधुरी के लिए उन्होंने ‘एक दो तीन’, ‘तम्मा तम्मा लोगे’, ‘धक धक करने लगा’, ‘डोला रे डोला’ जैसे कई हिट गीतों की कोरियोग्राफी की. खान ने आखिरी बार 2019 में आई फिल्म ‘कलंक’ में माधुरी दीक्षित के लिए ही गीत ‘तबाह हो गए’ की कोरियोग्राफी की थी। उन्होंने ‘‘ताल”, ‘‘हम दिल दे चुके सनम” और ‘‘रावण” सहित कई फिल्मों में ऐश्वर्या राय के साथ काम किया.
सरोज खान का निधन ऐसे समय में हुआ है जब बॉलीवुड ने हाल के समय में इरफान खान, ऋषि कपूर, निर्देशक बासु चटर्जी और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को खो दिया है.
Posted By: Budhmani Minj