करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म गुंजन सक्सेना आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कि गई. फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं की जा रही है. फिल्म का लोग इसलिए भी इंतजार कर रहे थे क्योंकि इसमें जाह्नवी कपूर हैं जो श्रीदेवी की बेटी हैं, लोग उनमें श्रीदेवी की छवि ढूंढने कि कोशिश कर रहे हैं. वैसे तो फिल्म की तारिफ की जा रही है, आज दिन के 2 बजकर 45 मिनट पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज इस फिल्म से भारतीय वायु सेना (IAF) को फिल्म से कुछ शिकायतें हैं.
IAF shoots letter to censor board objecting to its 'undue negative portrayal' in movie Gunjan Saxena
Read @ANI Story | https://t.co/FJJgrhIHg1 pic.twitter.com/1AE0m4kJiR
— ANI Digital (@ani_digital) August 12, 2020
भारतीय वायु सेना ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) को एक पत्र लिखकर कहा है कि फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल के ट्रेलर कुछ दृश्य आपत्तिजनक है. फिल्म में भारतीय वायु सेना में महिलाओं के काम करने के तरीके को गलत तरीके से दिखलाया गया है.
भारतीय वायु सेना ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन ब्यूरो (सीबीएफसी) के अध्यक्ष प्रसून जोशी को एक पत्र लिखा है, इस पत्र में आज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म गुंजन सक्सेना के बारे में पत्र में लिखा गया है कि EX-Flt लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना के स्क्रीन चरित्र को महिमामंडित करने के उद्देश्य से, धर्मा प्रोडक्शन ने कुछ ऐसी परिस्थितियाँ प्रस्तुत कीं जो भ्रामक हैं और विशेष रूप से भारतीय वायु सेना (IAF) की महिलाओं के लिए एक अनुचित कार्य संस्कृति को चित्रित करती हैं.
पत्र में ये भी कहा गया है कि भारतीय वायुसेना के उन दृश्यों को प्रोडक्शन हाउस से हटाने के लिए भी कहा गया था लेकिन निर्माताओं ने इसका पालन नहीं किया. पत्र में बताया गया है धर्मा प्रोडक्शंस को फिल्म के आपत्तिजनक हिस्से के बारे में सूचित किया गया था और इसे हटाने / संशोधित करने की सलाह दी गई थी. हालांकि, प्रोडक्शन हाउस ने दृश्यों को हटाया नहीं है, लेकिन रिलीज के लिए मीडिया प्लान के अनुसार फिल्म में एक डिस्क्लेमर डाला है.
गुंजन सक्सेना, जो बुधवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है, वैसे ये फिल्म मूल रूप से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण ऐसा नहीं हुआ. इस फिल्म में धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म धड़क में काम कर चुकीं जाह्नवी कपूर नजर आ रही हैं.