Halloween 2024: आपके हेलोवीन को मजेदार बनाने के लिए ओटीटी पर देख डालें ये हॉरर फिल्में, डर से थर-थर कांपने लगेंगे

Halloween 2024: अगर इस हेलोवीन दोस्तों और परिवार के साथ नहीं है पार्टी का कोई प्लान तो घर बैठे ओटीटी पर बॉलीवुड की कुछ हॉरर फिल्में देखकर आप हेलोवीन का माहौल बना सकते हैं.

By Sheetal Choubey | October 30, 2024 9:54 PM

Halloween 2024: इस साल 2024 में दिवाली के साथ-साथ हेलोवीन 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा. हैलोवीन में हम डरावने कॉस्ट्यूम्स पहनकर अपने दोस्तों और परिवार के साथ पार्टी करते हैं. इस त्योहार को भारत से ज्यादा दूसरे देशों में मनाया जाता है. ऐसे में अगर इस बार ऑफिस के वर्क लोड की वजह से अपने परिवार के साथ दिवाली नहीं मना पा रहे हैं और हैलोवीन पार्टी भी अटेंड नहीं कर रहे हैं तो घर बैठे बॉलीवुड की कुछ हॉरर फिल्मों को देख डालें, जो आपके हेलोवीन को और मजेदार बना देंगी.

13बी: फियर हैज अ न्यू ऐड्रेस

आर माधवन की 13बी: फियर हैज अ न्यू ऐड्रेस बॉलीवुड की मोस्ट हॉरर फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की कहानी मनोहर और उसके परिवार के ईद गिर्द घूमती है, जिसके घर में एक बुरी आत्मा का साया है. यह आत्मा घर के टेलीविजन में भविष्य में होने वाले खतरे को दिखाती है. इस हॉरर फिल्म को आप अमेजॉन प्राइम पर एंजॉय कर सकते हैं.

राज

बिपाशा बसु और डिनो मोरिया की साल 2002 की हॉरर फिल्म की कहानी संजना और आदित्य नाम के एक पति पत्नी के इर्द-गिर घूमती है. यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

डरना मना है

डरना मना है साल 2003 में रिलीज हुई थी जिसकी कहानी 6 अच्छे दोस्तों के ईद घूमती है, जो एक सुनसान जंगल में फंस जाते हैं और एक दूसरे को डरावनी कहानी सुनाते हैं. यह फिल्म अमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है.

शैतान

अजय देवगन और आर माधवन की साल 2024 की हॉरर फिल्म शैतान को भी आप हेलोवीन में एंजॉय कर सकते हैं. इस फिल्म की कहानी काले जादू पर आधारित है. फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा ज्योतिका भी लीड रोल में है. इसे देखने के लिए आप नेटफ्लिक्स पर जा सकते हैं.

1920

अदा शर्मा और रजनीश दुग्गल किसान 2008 की हॉरर फिल्म 1920 लिसा और अर्जुन के इर्द-गिर्द घूमती है जो अर्जुन के काम की वजह से पालमपुर की एक हवेली में रहने को आते हैं. यहां लीजा के साथ कुछ अजीब घटनाएं घटने लगती हैं. इसके बाद अर्जुन को पता चलता है कि उसे पर किसी बुरी आत्मा का साया है और वह लिसा को बचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है. इस फिल्म को आप डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

Also Read: Friday OTT Release: शुक्रवार को मिलेगा दिवाली का साथ, ओटीटी पर होगी इन क्राइम-थ्रिलर फिल्मों की बरसात

Also Read: Diwali Releases: इस दिवाली एंटरटेनमेंट का फूटेगा बॉम्ब, रिलीज हो रही हैं ये 6 धांसू फिल्में

Next Article

Exit mobile version