20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी का किया रिव्यू, कहा- यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म…

शाहरुख खान की इस साल की तीसरी रिलीज डंकी सिनेमाघरों में 21 दिसंबर को रिलीज हो गई है. फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी है. फिल्म को लेकर कई सेलेब्स अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. अब निर्देशक हंसल मेहता ने फिल्म के लिए एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा है.

Undefined
Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी का किया रिव्यू, कहा- यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म... 11

राजकुमार हिरानी की डंकी बॉक्स ऑफिस धीरे-धीरे दर्शकों के बीच अपनी पकड़ बना रही है. सुनील शेट्टी और रितेश देशमुख पहले ही फिल्म की तारीफ कर चुके है. अब निर्देशक हंसल मेहता ने फिल्म के नाम एक पोस्ट लिखा है.

Undefined
Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी का किया रिव्यू, कहा- यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म... 12

फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने डंकी की प्रशंसा करते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “यह बिल्कुल ठीक है. इसने मुझे वह सब दिया जो मैं फिल्मों में मिस करता हूं. यह उदासीन, हृदयस्पर्शी, सरल और हमारी फिल्मों जैसी एक कविता थी.

Undefined
Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी का किया रिव्यू, कहा- यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म... 13

हंसल मेहता ने आगे लिखा, ”यह ऐसी फिल्म नहीं है जिसका मैं अत्यधिक विश्लेषण या अत्यधिक विचार करना चाहता हूं. किसी भी दिन मुझे राजकुमार हिरानी की एक फिल्म दीजिए. शाहरुख खान द्वारा आपके दिल की धड़कनों को छेड़ने, उनकी आंखों में प्यार से देखने और एक सौम्य अभिनय के साथ साल का अंत करना अच्छा लगा.”

Undefined
Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी का किया रिव्यू, कहा- यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म... 14

आखिर में हंसल मेहता ने लिखा, ”प्यारा संपूर्ण संयोजन और एक स्थायी आकर्षण फिल्म में व्याप्त है, जो ड्रामा नहीं है, कॉमेडी नहीं है, त्रासदी नहीं है और थ्रिलर नहीं है. यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म है. जाकर इसे देखें और खुद फैसला करें.”

Undefined
Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी का किया रिव्यू, कहा- यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म... 15

डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर 5वें दिन सभी भाषाओं में (शुरुआती अनुमान) करीब 22.50 करोड़ की कमाई की. हालांकि क्रिसमस की छुट्टी का शाहरुख खान की मूवी का फायदा मिला.

Undefined
Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी का किया रिव्यू, कहा- यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म... 16

Hansal Mehta Review Dunki राष्ट्रपति भवन शाहरुख खान की डंकी का एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने के लिए तैयार है. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माताओं द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, फिल्म की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई है.

Undefined
Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी का किया रिव्यू, कहा- यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म... 17

डंकी की चार दोस्तों की कहानी हैं जो विदेश में बसने के अपने सपने को पूरा करना चाहते है. फिल्म अवैध आप्रवासन प्रथा, डोंकी जर्नी पर केंद्रित है, जिसके माध्यम से दुनिया भर के लोग खतरनाक परिस्थितियों में सीमा पार करते हैं.

Undefined
Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी का किया रिव्यू, कहा- यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म... 18

पठान और जवान ब्लॉकबस्टर के बाद फिल्म डंकी 2023 में शाहरुख खान की तीसरी और आखिरी रिलीज है. इससे पहले जवान और पठान ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दिया था और जमकर कमाई की थी.

Undefined
Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी का किया रिव्यू, कहा- यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म... 19

शाहरुख खान की फिल्म डंकी को रिलीज से पहले ही यूएई के वॉक्स सिनेमाज में आयोजित सेंसर बोर्ड स्क्रीनिंग के दौरान स्टैंडिंग ओवेशन मिला था.

Undefined
Dunki: हंसल मेहता ने शाहरुख खान की डंकी का किया रिव्यू, कहा- यह पूरी तरह से राजकुमार हिरानी की फिल्म... 20

डंकी में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू है, जो मनु के किरदार में दिखी है. वहीं, बोमन ईरानी और विक्की कौशल कैमियो रोल में दिखे है.

Also Read: Dunki OTT Release: थाम लीजिए दिल, इस ओटीटी पर रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म डंकी! घर बैठे कर सकेंगे एंजॉय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें