करीना कपूर की मूवी ‘द बकिंघम मर्डर्स’ 13 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. ये क्रू के बाद करीना की दूसरी बड़ी स्क्रीन रिलीज है. बेबो के करियर की ये मूवी अबतक की सबसे कम कमाई करने वाली मूवी बन गई है, जो दर्शकों को लुभाने में असफल रही. हंसल मेहता निर्देशित फिल्म में करीना एक जासूस और मां के किरदार में नजर आई है. हंसल ने फिल्म के ना चलने पर बात की.
‘द बकिंघम मर्डर्स’ के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन को लेकर क्या बोले हंसल मेहता
हंसल मेहता ने ‘द बकिंघम मर्डर्स’ के बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन और नंबर्स को लेकर डीएनए से बातचीत में कहा, अगर मैं कहूं इससे में नर्वस नहीं होता, तो ये झूठ होगा. अब मैं ब्रेक ले सकता हूं. पहले, नहीं ले पाता था इसलिए मैं छिपाता था. अब फिल्म के रिलीज से पहले मैं कट ऑफ हो गया था. ये आपको आगे बढ़ने के लिए कहता है, नहीं तो आप फंस जाते है.
हंसल मेहता ने कही ये बात
हंसल मेहता ने आगे कहा, ये एक टफ बैंलेस है. फिल्म के पीआर मुझे इतनी आसानी से कट ऑफ करने नहीं देता. हमने इसे एक बहुत छोटा खेल, एक वीकेंड का खेल बना दिया है. हालांकि मेरा मानना है कि फिल्में आने वाली पीढ़ी के लिए होती है. हम फिल्मों को एक नंबर्स तक सीमित कर देते हैं और मुझे लगता है कि ये आपके काम को बहुत नीचा दिखाते है. जिन लोगों का फिल्म और उसके निवेश से कोई लेना-देना नहीं है, वो कमेंट करने लगते है और स्टेकहोल्डर्स जैसा बप्ताव करने लगते है, इस बात को बिना समझे कि बिजनेस मॉडल कैसे काम करता है. बता दें कि करीना कपूर की अगली अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन है, जो इसी साल रिलीज होगी.