16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Chocolate Day 2021: आलिया भट्ट से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक, इन 5 एक्ट्रेसेस ने चॉकलेट एड से सबका चुराया दिल

Happy Chocolate Day 2021: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और आज चॉकलेट डे (Chocolate Day) है. चारों तरफ प्यार ही प्यार फैला हुआ है. आम से लेकर खास हर कोई अपने प्यार का इजहार कर रहा है. आज इस खास दिन पर आपको बताते है ऐसे कुछ ऐड जो चॉकलेट पर बने है और लोगों के जीवन में मिठास खोल रहे है.

Happy Chocolate Day 2021: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है और आज चॉकलेट डे (Chocolate Day) है. चारों तरफ प्यार ही प्यार फैला हुआ है. आम से लेकर खास हर कोई अपने प्यार का इजहार कर रहा है. आज इस खास दिन पर आपको बताते है ऐसे कुछ ऐड जो चॉकलेट पर बने है और लोगों के जीवन में मिठास खोल रहे है.

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का ये चॉकलेट वाला एड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस एड में आलिया काफी फ्रेश और बबली दिख रही है. कैडवरी पर्क के एड में आलिया अपनी दोस्त के साथ होती है और एक कपडे के दुकान में जाकर दुकानदार को उल्लू बनाती है. इसके लास्ट में एक्ट्रेस कहती है पर्क ट्राई किजिए, मजा आ जाएगा.

कैटरीना कैफ

इस चॉकलेट एड में कैटरीना कैफ का लुक देखते बनता है. चॉक ऑन चॉकलेट एड में कैटरीना रेड गाउन में काफी हसीन दिख रही है. इसमें एक्ट्रेस का कोई डायलॉग नहीं है. बस इसके विजुअल काफी शानदार है. आप भी देखिए ये एड और खो जाए इसके टेस्ट में.

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा Schmitten लक्ज़री चॉकलेट के एड में दिख रही हैं. इसमें दिखाया गया है कि जैसे एक्ट्रेस ये चॉकलेट खाती है उनके पीछे चॉकलेट की लहरे आने लगती है. इस एड में वो काफी खूबसूरत दिख रही है.

कृति सेनन

हाल ही में कृति सेनन कैडवरी फ्यूज के एड मे दिखी थी. इस विज्ञापन में कृति एक खूबसूरत बोतल ग्रीन ड्रेस में दिख रही है. एड के शुरुआत होती है एक एक टॉक शो से, जिसमें होस्ट उनकी अदा के बारे में बात करती होती है, तभी उनकी नजर फ्यूज चॉकलेट खाते हुए क्रू मेंबर पर पड़ती है. वो उसके पास जाती है और उससे चॉकलेट लेते हुए कहती है, भूख लगी है.

https://youtu.be/CdpX6zvYbFg

नुसरत भरूचा

इस कैडबरी सिल्क ओरियो एड में नुसरत भरूचा को एक अस्पताल में दिखाया गया है, जहां वो फ्रैक्चर वाले हाथ को लेकर एडमिट होती है. एक्ट्रेस वहां एक छोटी से शरारत कर अपने दोस्त को डराती है. ये एड काफी स्वीट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें