13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फादर्स डे पर अपने पापा के साथ एंजॉय करें ये फिल्में, हंसी ठिठोली से गूंज उठेगा घर

Top 5 Bollywood Movies To Watch On OTT With Dad On Father's Day: फादर्स डे पर अपने पापा के साथ इन फिल्मों को जरूर देखें. रिश्ते मजबूत होने की पूरी गारंटी है.

Top 5 Bollywood Movies To Watch On OTT With Dad On Father’s Day: पिता, वह जो हमारा सहारा होता है, हमारा हौसला होता है, जो बिल्कुल नारियल की तरह होता है. बाहर से जितना कठोर अंदर से उतना ही नर्म. उनके लाड, गलत रास्ते पर चलने से रोकने के लिए डांट और गिरने से उठने के लिए दिए गए सहारे का कर्ज तो हम अदा नहीं कर सकते लेकिन उनके लिए एक दिन खास जरूर बना सकते हैं. वैसे तो पिता का कोई एक दिन नहीं होता, बल्कि पिता से हर दिन होता है. लेकिन फिर भी दुनिया हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाती है. इस बार फादर्स डे 16 जून को पड़ रहा है.

इस दिन को खास बनाने के लिए दुनिया का हर बच्चा जी तोड़ मेहनत करता है ताकि उसके पिता के चेहरे पर मुस्कान आ जाए. ऐसे में अगर इस फादर्स डे आप अपने पिता के साथ कुछ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं और दिन को स्पेशल बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको बॉलीवुड की पांच ऐसी फिल्मों के नाम बताएंगे, जिन्हें अगर आप अपने पिता के साथ देखते हैं तो आपका घर हंसी ठिठोली से गूंज उठेगा.

अकेले हम अकेले तुम

‘अकेले हम अकेले तुम’ साल 1995 में रिलीज हुई थी, जो “Kramer Vs. Kramer” की रीमेक है. इस फिल्म में मुख्य किरदार आमिर खान ने निभाया है. फिल्म में आमिर एक सिंगल पैरेंट हैं. इस फिल्म का एक गाना आज भी बच्चाअपने पिता को याद करते हुए गाता है, जो कि कुछ इस तरह है, “तू मेरा दिल तू मेरी जान, ओह आई लव यू डैडी…” इस गाने की खास बात यह है कि इसे आदित्य नारायण और पिता उदित नारायण ने साथ मिलकर गाया है. फिल्म की कहानी बेटे की पेरेंटिंग को लेकर चल रहे कोर्ट में मुकदमे के इर्द-गिर्द घूमती है. इसे आप यूट्यूब या प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

दंगल

साल 2016 में रिलीज हुई आमिर खान स्टारर फिल्म दंगल की कहानी अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान गीता फोगाट के पिता महावीर फोगाट की है, जो बेटे की चाह रखता है. लेकिन उसकी चारों बेटियां होती हैं. इसके बाद वह हार मान लेता है. लेकिन जब उसे पता चलता है कि उसकी दोनों बेटियां गीता फोगाट और बबीता फोगाट एक लड़के से लड़कर घर आती हैं तो उसे बात समझ आती है कि उसकी छोरियां किसी छोरे से कम नहीं हैं. इसके बाद वह समाज के सभी तानों को सहकर अपनी बेटियों को पहलवान बनाने की तैयारी में जुट जाता है. इसे आप इस फादर्स डे अपने पिता के साथ प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Also Read जिओ सिनेमा पर गर्दा उड़ा रही हैं ये फिल्में और सीरीज, एक बार देखना शुरू करेंगे तो रुकने का नाम नहीं लेंगे

मदारी

मदारी फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन निशिकांत कामत ने किया था. इस फिल्म में मुख्य भूमिका इरफान खान ने निभाई है. फिल्म की कहानी इरफान और मिनिस्टर के बेटे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे इरफान अपने बेटे के साथ घटित हुए कुछ दुखद घटना का बदला लेने के लिए अगवा कर लेता है. इस फिल्म में पिता और बेटे के बीच की बॉन्डिंग को बहुत प्यारे तरीके से दिखाया गया है. मदारी आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.

पीकू

पीकू साल 2015 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन शुजीत सरकार ने किया था. इस फिल्म में मुख्‍य किरदार के तौर पर दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन हैं. पीकू की कहानी एक रिटायर्ड बाप की है, जो किन्ही बीमारियों से जूझ रहा होता है. वहीं, उसकी बेटी अपने पिता का उनके अंतिम समय तक खयाल रखती है. पीकू आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

पा

यह फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी, जिसमें मुख्य भूमिका अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन ने निभाई है. लेकिन यहां एक ट्विस्ट है. दरअसल, फिल्म के दोनों के किरदार बदल चुके हैं, पिता का किरदार अभिषेक बच्चन ने निभाया है और एक प्रोजेरिया नाम बीमारी से पीड़ित बेटे का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया है. फिल्म की कहानी काफी अलग है, जो आपको काफी पसंद आएगी. इसे आप प्राइम पर देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें