सिंगर हार्डी संधू ने लगाई राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के रिश्‍ते पर मुहर, कहा- मैंने बधाई दे दी

हार्डी संधू ने इंटरव्यू में बताया कि जब वो दोनों कोड नेम: तिरंगा की शूटिंग कर रहे थे तो वो शादी को लेकर चर्चा करते थे. वो कहती थी कि वो तभी शादी करेगी जब उन्हें लगेगा कि उन्हें सही लड़का मिल गया है.

By Divya Keshri | March 31, 2023 2:26 PM
an image

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. परिणीति और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्डा (Raghav Chadha) की डेटिंग की खबरों ने सबका ध्यान खूब खींचा. एक तरफ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही रोका करने वाले है. दूसरी तरफ सिंगर हार्डी संधू ने उनके रिलेशनशिप को लेकर ऐसा कुछ कह दिया है, जो वायरल हो रहा है.

हार्डी संधू ने लगाई राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा के रिश्‍ते पर मुहर

भले ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा ने अपने रिश्ते पर चुप्पी बनाए रखा है, लेकिन सिंगर हार्डी संधू ने उनके रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है. जी हां, आपने सही पढ़ा. डीएनए के साथ एक इंटरव्यू में हार्डी ने कहा कि, उन्हें खुशी है कि परिणीति आखिरकार सेटल हो रही है. मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार यह हो रहा है. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं.

हार्डी संधू ने कही ये बात

हार्डी संधू ने इंटरव्यू में बताया कि जब वो दोनों कोड नेम: तिरंगा की शूटिंग कर रहे थे तो वो शादी को लेकर चर्चा करते थे. वो कहती थी कि वो तभी शादी करेगी जब उन्हें लगेगा कि उन्हें सही लड़का मिल गया है. सिंगर ने बताया कि उन्होंने परिणीति को फोन कर बधाई भी दिया. कुछ दिन पहले ही आप नेता संजीव अरोड़ा ने भी ट्वीट कर दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी थी. उन्होंने लिखा था, मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को हार्दिक बधाई देता हूं और कामना है कि उनका मिलन ढेर सारा प्यार, आनंद और साहचर्य का आशीर्वाद से भरा रहे. मेरी शुभकामनाएं.

रोका सेरेमनी करेंगे परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा?

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने बताया कि, जल्द ही एक फॉर्मल अनाउंसमेंट और रोका समारोह होगा. अभी तक कोई फॉर्मल समारोह नहीं हुआ है, लेकिन परिवार इस पर चर्चा कर रहे है और जल्द ही कोई सेरेमनी होगा. दोनों परिवार दोनों के एक साथ होने से खुश हैं. अभी तक सेरेमनी के लिए डेट फिक्स नहीं हुआ है क्योंकि दोनों काफी बिजी है. हालांकि छोटा सा सेरेमनी होगा, जिसमें परिवार के सदस्य रहेंगे.

Exit mobile version