23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hera Pheri 3: बाबूराव, राजू और श्याम को देखने के लिए हो जाए तैयार, इस दिन शुरू होगी ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग पर अक्षय कुमार ने एक बड़ी अपडेट साझा की है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

Hera Pheri 3: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के खाते में इन दिनों कई फिल्में हैं. इनमें ‘स्काई फोर्स’ ‘हाउसफुल 5’, ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘जॉली एलएलबी 3’ और ‘भूत बंगला’ शामिल है. इसके अलावा वह अजय देवगन की अनटाइटल्ड फिल्म भी नजर आएंगे. इसी बीच एक्टर ने अपनी आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ की तीसरी किस्त पर एक बड़ी अपडेट साझा की है. इसे जानने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है.

हेरा फेरी 3 की शूटिंग कब शुरू होगी?

अक्षय कुमार और अजय देवगन बीते दिन 16 नवंबर, शनिवार को हिंदुस्तान टाइम्स के इवेंट में पहुंचे. इस दौरान उनसे यह सवाल किया गया कि ‘हेरा फेरा 3’ की शूटिंग कब शुरू होगी? इसपर खिलाड़ी कुमार ने कहा, ‘हम अभी सिर्फ वेलकम 3 बना रहे हैं. जब भी प्रोड्यूसर्स की हेरा-फेरी खत्म होगी, हम अपनी हेरा फेरी 3 भी शुरू कर देंगे. अगले साल यानी साल 2025 तक हम इसे शुरू कर देंगे ये तय है. उम्मीद है कि सबकुछ ठीक तरह हो जाए.’

हेरा फेरी 3 की कास्ट

हेरा फेरी 3 में अक्षय, सुनील और परेश रावल मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार राजू, सुनील शेट्टी श्याम और परेश रावल बाबूराव के किरदार में नजर आएंगे. फैंस की एक्साइटमेंट तब और बढ़ गई, जब नवंबर महीने की शुरुआत में ‘हेरा फेरी’ की तिकड़ी, यानी राजू, श्याम और बाबूराव एक साथ देखने को मिली. उन्हें मुस्कुराकर पैपराजी की तरफ हाथ हिलाते हुए स्पॉट किया गया था.

Also Read: Akshay Kumar को डायरेक्ट करेंगे अजय देवगन, बाजीराव ने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर किया बड़ा ऐलान, फैंस एक्साइटेड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें