14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2023: इन फिल्मों में दिखायी गई होली, इस मूवी में रोमांटिक अंदाज में बिग बी ने रेखा को लगाया था रंग

Holi 2023: फिल्म ये जवानी है दीवानी का गाना 'बलम पिचकारी' काफी पॉपुलर हुआ था. ये गाना आज भी लोग काफी चाव से होली पर सुनते है. ये मूवी सुपरहिट रही थी. रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण की ये फिल्म आप एक बार फिर से देख सकते है.

Holi 2023: होली का रंग चारों तरफ उड़ने लगा है और माहौल काफी खूबसूरत हो गया है. चारों तरफ होली के गाने चल रहे है, जो सुनने में काफी अच्छा लग रहा है. होली का त्योहार बॉलीवुड फिल्मों में खूब दिखाया गया है, जिसमें शोले, राम लीला, टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी फिल्में शामिल है. चलिए आपको बताते है वो 7 फिल्में जिनमें जबरदस्त तरीके से होली खेली गई. इन्हें आप एक बार फिर से होली पर देख सकते है.

ये जवानी है दीवानी

फिल्म ये जवानी है दीवानी का गाना ‘बलम पिचकारी’ काफी पॉपुलर हुआ था. ये गाना आज भी लोग काफी चाव से होली पर सुनते है. ये मूवी सुपरहिट रही थी. रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण की ये फिल्म आप एक बार फिर से देख सकते है.

बागबान

बागबान का ‘होली खेले रघुवीरा’ लोगों का फेवरेट गाना है. अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी इस फिल्म में अपने परिवार के साथ होली एंजॉय करते है. पूरे परिवार के साथ ये मूवी आप देख सकते है.

सिलसिला

होली के दिन ‘रंग बरसे’ गाने का जिक्र ना हो तो होली सूना-सूना लगता है. ये सॉन्ग अमिताभ बच्चन, जया और रेखा पर फिल्माया गया था. फिल्म पुरानी है, लेकिन लोगों के बीच आज भी लोकप्रिय है. सॉन्ग में बिग बी और रेखा के जो केमेस्ट्री है, वो उनके बीच प्यार को साफ दिखाती है. सॉन्ग के दौरान एक्टर रेखा को कई बार रंग लगाते है.

शोले

70 के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले का गाना ‘होली के दिन’ हर होली में लोगों के प्लेलिस्ट में जरूर होता है. धर्मेंद्र और हेमा गाने में जमकर एक-दूसरे से फ्लर्ट करते है.

राम लीला

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म राम लीला का गाना ‘लहू मुंह लग गया’ काफी रोमांटिक है. गाने में दोनों की केमेस्ट्री देखते ही बनती है. गाने के बीच दोनों खूब होली खेलते है.

Also Read: Holi 2023: पर्दे पर फिर से छा रहा है होली का रंग, बलम पिचकारी से लेकर इन गानों में दिखती है गजब की मस्ती

बद्री की दुल्हनिया

बद्री की दुल्हनिया के टाइटल ट्रैक में वरुण धवन और आलिया भट्ट एक-दूसरे के संग जमकर होली खेलते है. ये गाना काफी पैपी है, जो आपको भी थिरकने पर मजूबर कर देगा.

टॉयलेट: एक प्रेम कथा

टॉयलेट: एक प्रेम कथा की कहानी सबसे अलग और हटकर थी. फिल्म में एक गंभीर मुददे को काफी खूबसूरती से दिखाया गया था. इसका एक गाना है जिसमें अक्षय और भूमि लठ मार होली खेलते दिखते है. “गोरी तू लठ मार” गाने में भूमि अपने पति से नाराज होती है और उसके साथ लठ मार होली खेलते हुए अपनी नाराजगी जाहिर करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें