India Lockdown : तलाक के बाद पहली बार ऋतिक के घर रहने आईं सुजैन खान, इमोशनल हुए एक्‍टर

Hrithik Roshan ex wife Sussanne Khan Photo : देश में चल रहे 21‍ दिनों के लॉकडाउन के बीच अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने एक खूबसूरत पोस्‍ट लिया. इस पोस्‍ट में उन्‍होंने अपनी पूर्व पत्‍नी सुजैन खान (Sussanne Khan) का आभार जताया है.

By Budhmani Minj | March 26, 2020 11:20 AM

मुंबई : देश में चल रहे 21‍ दिनों के लॉकडाउन के बीच अभिनेता ऋतिक रोशन ने एक खूबसूरत पोस्‍ट लिया. इस पोस्‍ट में उन्‍होंने अपनी पूर्व पत्‍नी सुजैन खान का आभार जताया है. दरअसल बुधवार को इंटीरियर डिजाइनर सुजैन कुछ समय के लिए अपना घर छोड़कर उनके साथ रहने आई हैं ताकि कोरोना वायरस महामारी के बीच अपने बच्चों की देखभाल मिलकर कर सकें. बता दें कि ऋतिक और सुजैन ने 2014 में तलाक ले लिया था.

ऋतिक और सुजैन के दो बेटे ऋहान और ऋधान हैं. ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर सुजैन की एक तस्वीर शेयर की है जिसके साथ कैप्‍शन में लिखा है, ‘‘मेरे लिए अभिभावक के रूप में अपने बच्चों से ऐसे समय में अलग रहना कल्पना से परे है जब देश में लॉकडाउन है.”

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी गहरी अनिश्चितता के समय में दुनिया को एकसाथ होते देखना सुखद है जबकि कई महीने तक सामाजिक दूरियां रखनी पड़ सकती हैं और संभवत: कई सप्ताह तक बंद की स्थिति रहने वाली है.”

ऋतिक ने कहा, ‘‘सुजैन के साथ में आने और बच्चों की मिलकर देखभाल करने के हमारे सफर को समझने के लिए शुक्रिया. हम अपने बच्चों के लिए जो कहानी लिखेंगे, वे उन्हें सुनाएंगे.”

इससे पहले ऋतिक रोशन ने एक वीडियो से शेयर कर प्रशंसकों से महामारी कोरोना वायरस को रोकने में मदद करने का आग्रह किया था. वीडियो में ऋतिक कह रहे हैं,’ आज हम सब एक बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. कोरोना वायरस एक ऐसी सच्चाई है, जो जोरों से फैल रही है. अब हम इससे मुंह नहीं मोड़ सकते. अब इसका सामना करना है. इसके लिए कुछ कदम उठाने होंगे. सबसे पहला कदम है- अपनेआप को साफ रखना. अपने हाथों को साबुन से हर घंटे धोएं. यह आसान रास्‍ता है इस महामारी को रोकने का. दूसरा कदम है सोशल डिस्टेंसिग का. कम से कम 6 फिट की दूरी पर रहें. यह वक्‍त दोस्तों से मिलने का नहीं है. पार्टी में जाने का नहीं है. आप फोन या वीडियो कॉलिंग का इस्तेमाल करिए.’

उन्‍होंने आगे कहा था कि,’ यह नाज़ुक वक्‍त है. अगर यह वक्‍त हाथ से निकल गया तो पता नहीं क्या होगा. जो मैं कह रहा हूं उसे ध्‍यान से सुनिए. जिम्‍मेदार बनिए. आइए इस वायरस से लड़ते है. हम सभी एक साथ है. एकदूसरे का ख्‍याल रखते हैं. आप सभी को मेरा प्‍यार.’

Next Article

Exit mobile version