Hrithik Roshan Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं ऋतिक रोशन? फिल्मों के अलावा इन चीजों से करते हैं दमदार कमाई

Hrithik Roshan Net Worth: ऋतिक रोशन का आज जन्मदिन है. एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 को लेकर सुर्खियों में है, जिसमें वह जूनियर एनटीआर के साथ काम कर रहे हैं. आज आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताते हैं.

By Divya Keshri | January 10, 2025 7:40 AM

Hrithik Roshan Net Worth: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड के रूप में मशहूर ऋतिक रोशन आज 51वां साल के हो गए. सुबह से ही ऋतिक के नाम सोशल मीडिया पर फैंस पोस्ट शेयर कर रहे हैं. एक्टर ने साल 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने धूम 2, वॉर और जिंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बदौलत तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली. आज उनके बर्थडे पर हम आपको उनके नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.

इन चीजों से तगड़ी कमाई करते हैं ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने साल 2013 में अपना खुद का फिटनेस ब्रांड HRX लॉन्च किया था, जो जूते, कपड़े और एक्सेसरीज बनाती है. एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो कंपनी की टोटल संपत्ति करीब 200 करोड़ होने का अनुमान लगाया गया है. वहीं, एक्टर हर साल ब्रांड एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई करती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए करीब 3- 5 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं. डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल पोस्ट करने के लिए वह 4-5 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं.

ऋतिक रोशन की नेट वर्थ

ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति 3100 करोड़ रुपये है. रिपोर्ट के अनुसार, एक्टर एक फिल्म के लिए 65- 75 करोड़ की फीस लेते हैं. फिल्म फाइटर के लिए उन्होंने 50 करोड़ रुपये की फीस ली थी. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म वॉर को लेकर चर्चा में है. फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएगी. पहली बार दोनों साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. इसमें जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे. मूवी में ऋतिक और जूनियर एनटीआर आमने-सामने होंगे. अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित और आदित्य चोपड़ा की ओर से निर्मित फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Hrithik Roshan Upcoming Movies: बॉक्स ऑफिस के टूटेंगे रिकॉर्ड्स, जब रिलीज होंगी ऋतिक रोशन की ये 3 फिल्में

यह भी पढ़ें-Hrithik Roshan: रेखा ने क्यों ‘कोई मिल गया’ के सेट पर ऋतिक रोशन के गाल पर जड़ा जोरदार थप्पड़, निकल पड़े थे आंसू

Next Article

Exit mobile version