Hrithik Roshan: शाहरुख-सलमान के लिए क्यों गाड़ी के बोनट पर कूद पड़े थे ऋतिक रोशन, जानें करण अर्जुन के दिलचस्प किस्से

Hrithik Roshan: शाहरुख-सलमान की कल्ट क्लासिक साल 1995 में आई फिल्म 'करण अर्जुन' थिएटर्स में रिलीज हो गई है. अब ऋतिक रोशन ने फिल्म के बारे में कई दिलचस्प किस्से साझा किए हैं. आइए बताते हैं उनके बारे में सबकुछ.

By Sheetal Choubey | November 24, 2024 5:15 PM

Hrithik Roshan: शाहरुख-सलमान की कल्ट क्लासिक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में री-रिलीज हो गई है. यह फिल्म 29 साल बाद थिएटर्स में रिलीज हुई है. इस मौके पर ऋतिक रोशन ने फिल्म के सेट से अपनी और शाहरुख-सलमान की अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए करण अर्जुन के अनसुने और दिलचस्प किस्सों को साझा किया है. आइए बताते हैं इसके बारे में.

यहां देखें ऋतिक रोशन की पोस्ट-

ऋतिक रोशन की पोस्ट

ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने करण अर्जुन का निर्देशन किया था. उस वक्त 17 साल के ऋतिक ने भी बतौर असिस्टेंट अपने पिता की मदद और उनके काम को सीख रहे थे. ऐसे में अब एक्टर ने फिल्म के री-रिलीज के बाद कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म के बारे में कई दिलचस्प किस्से बताएं हैं.

’15 सालों के बाद ये स्क्रीन धुली है’

ऋतिक रोशन ने अपनी, सलमान और शाहरुख की ब्लैक एंड वाइट तस्वीर शेयर करते हुए नीचे कैप्शन में लिखा, ‘करण अर्जुन एक्सपीरियंस. हां, मैं करण और अर्जुन के साथ एक युवा कबीर की तरह दिखता हूं. एक सहायक के रूप में मुझे याद है कि रिलीज डे के दिन मिनर्वा मेन थिएटर था. मैंने और पापा के अन्य असिस्टेंट अनुराग ने रिलीज से पहले प्रिंट की जांच की और हम सभी निराश हो गए. प्रिंट बहुत डार्क और डल (नीरस) लग रहा था. हमने पूरी स्क्रीन धो दी और जैसे ही गंदगी धुली, हमने मैनेजर को ये कहते हुए सुना, ‘आज 15 सालों के बाद ये स्क्रीन धुली है.’

गाड़ी के बोनट पर कूद पड़े थे ऋतिक रोशन

ऋतिक ने आगे एक और दिलचस्प किस्सा शेयर करते हुए बताया कि ‘भंगड़ा पाले…’ गाने के दौरान दोनों एक्टर्स शाहरुख और सलमान की टीम ने कार से सरिस्का छोड़ने और सुबह तक आने का वादा कर दिल्ली जाने का फैसला किया था. ऋतिक ने लिखा, ‘मैं हैरान रह गया और उन्हें रोकने के लिए कार की बोनट पर कूद गया. कॉल का समय सुबह 6 बजे था और ये सुनिश्चित करना था कि मेरे पापा का दिन बर्बाद ना हो. फिर वो नहीं गए.’ मालूम हो कि साल 1995 की इस फिल्म में शाहरुख-सलमान के अलावा काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी और अमरीश पुरी मुख्य भूमिकाओं में थे.

Also Read: Box Office Report: ना करण अर्जुन ना पुष्पा, री-रिलीज ट्रेंड में इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर मचाया तहलका, जानें टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट

Also Read: Box Office Report: करण अर्जुन और कल हो ना हो ने मचाया गदर, रि रिलीज के दूसरे दिन कमाया इतने करोड़

Next Article

Exit mobile version