Kangana Ranaut के थप्पड़ कांड पर ऋतिक रोशन ने इशारों-इशारों में किया रिएक्ट, रिलेशनशिप विवाद के 8 साल बाद एक्टर ने किया सपोर्ट
कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था. इस घटना के बाद आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन सहित अन्य सेलेब्स ने कंगना को अपना समर्थन दिया.
Kangana Ranaut Slap Incident: हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर महिला सीआईएसएफ कांस्टेबल ने थप्पड़ मार दिया था. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर दो भाग में लोग बंट गए. कुछ लोगों ने सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर के इस कदम को सही ठहराया. वहीं, कुछ लोगों ने इसकी निंदा भी की. इस थप्पड़ कांड पर फिल्म इंडस्ट्री ने भी प्रतिक्रिया दी. शबाना आजमी, अनुपम खेर, मीका सिंह, शेखर सुमन के बाद अब आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन ने कंगना को अपना समर्थन दिया है.
इस पत्रकार ने लिखा पोस्ट
पत्रकार फेय डिसूजा ने रविवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. डिसूजा लिखती है, “एमपी कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने की घटना के संदर्भ में, हिंसा कभी भी इसका जवाब नहीं हो सकती. खासकर हमारे देश में, जो गांधी के अहिंसा के आदर्शों से पैदा हुआ है. उन्होंने आगे लिखा, यह खतरनाक है जब सुरक्षाकर्मी वर्दी में रहते हुए हिंसक प्रतिक्रिया करते हैं.” उनका ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ऋतिक रोशन ने कंगना रनौत के थप्पड़ कांड पर दी प्रतिक्रिया
फेय डिसूजा के इस पोस्ट को आलिया भट्ट, कंगना रनौत के एक्स ऋतिक रोशन, सोनी राजदान, जोया अख्तर, सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर, राजकुमार राव, एकता कपूर जैसे सेलेब्स ने लाइक किया. बता दें कि ऋतिक और कंगना अपने कथित झगड़े को लेकर खबरों में रह चुके हैं. दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे. वहीं, कंगना लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मंडी से चुनाव जीत गई है और उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज विक्रमादित्य सिंह को हराया था.