Hrithik Roshan Upcoming Movies: बॉक्स ऑफिस के टूटेंगे रिकॉर्ड्स, जब रिलीज होंगी ऋतिक रोशन की ये 3 फिल्में

Hrithik Roshan Upcoming Movies: बॉलीवुड के चार्मिंग और टैलेंटेड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों काफी कम फिल्में कर रहे हैं. लेकिन जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती है तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती है. आखरी बार एक्टर सिद्धार्थ आनंद के निर्देशित फाइटर में नजर आए थे.

By Sheetal Choubey | October 11, 2024 9:00 PM

Hrithik Roshan Upcoming Movies: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन आखरी बार साल 2023 की फिल्म फाइटर में नजर आए थे. फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा रिस्पांस मिला था. अब ऋतिक रोशन के फैंस उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको उनकी आने वाली फिल्मों के नाम बताएंगे, जो काफी जबरदस्त होने वाली है. क्योंकि इन फिल्मों में एक्शन, रोमांस, थ्रिलर और सस्पेंस का भरपूर डोज मिलने वाला है.

वॉर 2

ऋतिक की अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म वॉर 2 की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें पैन इंडिया स्टार जूनियर एनटीआर और बॉलीवुड भी नजर आएंगे. वहीं, फिल्म में रितिक रोशन के अपोजिट कियारा आडवाणी हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर फिल्म की तस्वीर और वीडियो वायरल होती हैं. अब फिल्म में अपने पसंदीदा कलाकारों को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. वॉर 2 का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. वहीं, फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा हैं.

Also Read: Ajay Devgn Upcoming Movies: सिंघम अगेन से सन ऑफ सरदार 2 तक, चलता रहेगा अजय देवगन की फिल्मों का सिलसिला

कृष 4

ऋतिक रोशन अपनी चर्चित और पसंदीदा कृष फ्रेंचाइजी कृष 4 में नजर आ सकते हैं. हालांकि, अब तक इस फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. लेकिन अगर यह बात सच निकलती है तो ऋतिक रोशन कृष 4 में अपने नए सुपर पॉवर से धमाल मचा सकते हैं.

सत्ते पे सत्ता

रितिक रोशन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म सत्ते पे सत्ता के रीमेक में भी नजर आ सकते हैं. हालांकि, इस फिल्म पर भी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन अगर यह बात सच निकलती है तो बॉक्स ऑफिस के रिकार्ड्स पक्का टूटने वाले हैं.

Also Read: Hrithik Roshan: रेखा ने क्यों ‘कोई मिल गया’ के सेट पर ऋतिक रोशन के गाल पर जड़ा जोरदार थप्पड़, निकल पड़े थे आंसू

Next Article

Exit mobile version