20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगूबाई काठियावाड़ी में कव्वाली फिल्मायी जाएगी हुमा कुरैशी पर, मुजरा और गरबा भी फ़िल्म का हिस्सा

Huma Qureshi entry in Gangubai Kathiawadi : संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की कई फिल्मों के लिए अपनी आवाज़ दे चुकी स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भंसाली में संगीत, गीत, भारतीय शास्त्रीय विरासत और संस्कृति का ज्ञान है. मुझे लगता है कि यह दूसरा फिल्मकार है, जो महान निर्माता निर्देशक राज कपूर की संगीत समझ का प्रतिद्वंदी बन सकता है. गौर करें तो भंसाली की फिल्मों म्यूजिक एक अहम किरदार की तरह होता है. खामोशी द म्यूजिकल से पद्मावत तक इस बात का उदाहरण रही है. भंसाली की इस साल रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) भी म्यूजिकल होने वाली हैं. भंसाली अपनी इस फ़िल्म में गीत संगीत से जुड़े नए प्रयोग भी कर रहे हैं. जो एक अरसे बाद स्क्रीन पर नज़र आएंगे.

Huma Qureshi entry in Gangubai Kathiawadi : संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की कई फिल्मों के लिए अपनी आवाज़ दे चुकी स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि भंसाली में संगीत, गीत, भारतीय शास्त्रीय विरासत और संस्कृति का ज्ञान है. मुझे लगता है कि यह दूसरा फिल्मकार है, जो महान निर्माता निर्देशक राज कपूर की संगीत समझ का प्रतिद्वंदी बन सकता है. गौर करें तो भंसाली की फिल्मों म्यूजिक एक अहम किरदार की तरह होता है. खामोशी द म्यूजिकल से पद्मावत तक इस बात का उदाहरण रही है. भंसाली की इस साल रिलीज होने वाली बहुप्रतीक्षित फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) भी म्यूजिकल होने वाली हैं. भंसाली अपनी इस फ़िल्म में गीत संगीत से जुड़े नए प्रयोग भी कर रहे हैं. जो एक अरसे बाद स्क्रीन पर नज़र आएंगे.

हुमा कुरैशी पर फिल्मायी जाएगी कव्वाली

संजय लीला भंसाली की फ़िल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में हुमा कुरैशी पर एक आइटम नंबर फिल्माया जाएगा. ये चर्चा पिछले डेढ़ महीने से जोरों पर है लेकिन यह कोई आइटम नंबर नहीं होगा जैसा ही आमतौर पर बॉलीवुड की फिल्मों में होता है. बल्कि कव्वाली होगी. एक अरसे बाद हिंदी फिल्म के स्क्रीन पर महिला पात्र पर कव्वाली का पिक्चराइजेशन होगा. मुग़ल ए आज़म के कव्वाली गीत तेरी महफ़िल नें किस्मत आज़मा कर, फ़िल्म चौदहवी के चांद के गीत शरमा के यूं पर्दानशीं, पांच राइफल का झूम बराबर झूम या फिर दिल ही तो है फ़िल्म का निगाहें मिलाने को जी चाहता है.

ये हिंदी सिनेमा में महिला पात्रों पर फिल्माए गए यादगार कव्वाली नंबर्स हैं. भंसाली अपनी फिल्म की इस खास कव्वाली नंबर को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. गाने के बोल हो ,कॉस्ट्यूम की डिटेलिंग हो या फिर डांस के मूव्स सब पर बारीकी से काम किया है ताकि पर्दे पर यह दर्शकों के लिए यादगार अनुभव साबित हो. वैसे कव्वाली ही नहीं बल्कि मुजरा भी इस फ़िल्म का अहम हिस्सा होगा. हाल के समय में पॉपुलर अभिनेत्री करीना कपूर खान पर फ़िल्म एजेंट विनोद के गाने दिल मेरा मुफ्त का में मुजरा फिल्माया गया था. सूत्रों की मानें तो फ़िल्म में आलिया भट्ट मुजरे पर परफॉर्म करती दिखेंगी. इसके साथ ही गरबा के रंग भी इस फ़िल्म की म्यूजिक को खास बनाएंगे.

Also Read: बेहद आलीशान हैं वरुण धवन का घर, इसमें नताशा संग शिफ्ट होंगे एक्टर, यहां देखिए VIDEO

कौन थी गंगूबाई काठियावाड़ी?

लेखक हुसैन जैदी की किताब माफिया क्वीन्स ऑफ मुम्बई पर यह फ़िल्म आधारित है. मूलरूप से गुजरात के काठियावाड़ की रहनेवाली गंगा को छोटी उम्र में ही वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर कर दिया गया. 60 और 70 के दशक का मशहूर डॉन करीम लाला का गंगूबाई को संरक्षण था. वह गंगूबाई को अपनी बहन की तरह मानता था. जिस वजह से मुम्बई में गंगूबाई के खिलाफ कोई जा नहीं सकता था. गंगूबाई अपना कोठा चलाती थी लेकिन किसी भी लड़की को उसकी मर्जी के बिना कोठे पर नहीं रखती थी.

गंगूबाई ने बाद में सेक्स वर्कर्स और अनाथ बच्चों के लिए बहुत काम किया. आलिया भट्ट के अलावा इस फ़िल्म में विजय राज़, शांतनु माहेश्वरी ,सीमा पाहवा की अहम भूमिका होगी. फिलहाल मुंबई की फिल्मसिटी में इसकी शूटिंग चल रही है. इस फ़िल्म का भव्य सेट छह करोड़ का बनाया गया है, इसकी चर्चा है. फ़िल्म इस दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें