I Want To Talk Trailer X Review: जिसका दिल दुखाया है, उसे सॉरी बोलना चाहते हैं अभिषेक बच्चन, यूजर्स बोले- दिल छू गई कहानी
अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया है. फिल्म में एक्टर एक अजीब बीमारी से जूझते नजर आ रहे हैं. उनका लुक फिल्म में काफी अलग दिख रहा है. ट्रेलर देखकर यूजर्स इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
I Want To Talk Trailer: कुछ दिन पहले ही अभिषेक बच्चन ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ की झलक फैंस के साथ शेयर की थी. अब फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में जूनियर बच्चन काफी अलग अंदाज में दिख रहे हैं. ये मूवी शूजित सरकार द्वारा निर्देशित है और सिनेमाघरों में 22 नवबंर को रिलीज होगी. ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के 2:28 मिनट के ट्रेलर में क्या है, इसके बारे में बताते हैं.
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के ट्रेलर में क्या है खास
‘आई वॉन्ट टू टॉक’ के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन की आवाज सुनाई देती है. वह कहते हैं, हर स्टोरी का कोई पर्पज या मीनिंग होता है. पर्पज किसे सॉरी बोलना है, जिनको मैंने हर्ट किया है. जहां तक मीनिंग की बात है, मुझे नहीं पता. ट्रेलर में एक्टर अर्जुन के किरदार में दिख रहे हैं. अर्जुन जिसे बोलना काफी पसंद है, लेकिन उसे कोई ऐसी बीमारी होती है, जिसकी वजह से वह बोल नहीं पाता. वहीं, अर्जुन अकेले ही अपनी बेटी को संभालते भी दिखते हैं. ट्रेलर के लास्ट में उनसे कोई पूछता है कि अगर उन्हें लाइफ वापस मिल जाएगी तो वह क्या करना चाहते हैं. इसपर वह कहते हैं, I want to talk.
यूजर्स के आ रहे ऐसे रिएक्शन
एक्स पर ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ट्रेलर पर मीडिया यूजर्स के मिले- जुले रिएक्शन आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘आई वॉन्ट टू टॉक’ ट्रेलर बहुत खूबसूरत है. बहुत दिनों बाद शूजित सरकार की फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, शूजित सरकार के पास पास मानवीय कहानियों को सुंदर, सार्थक कल्पना के साथ कहने का एक दुर्लभ मिश्रण है जो आंखों को प्रसन्न करता है. फिल्म देखने का इंतजार नहीं कर सकता. एक अन्य यूजर ने लिखा, दिल को छू लेने वाला ट्रेलर. अभिषेक बच्चन की एक और बेहतरीन प्रस्तुति. फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है. शुभकामनाएं!