IFFI Goa 2024 का समापन, इस डायरेक्टर को मिला सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

IFFI Goa 2024: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी)  2024 का गोवा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में 28 नवंबर, 2024 को समापन हो गया है. इस दौरान महोत्सव में क्या-क्या हुआ आइए बताते हैं.

By Sheetal Choubey | December 4, 2024 9:32 PM
an image

IFFI Goa 2024: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) 2024 का गोवा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में समापन हो गया है. इस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 20 नवंबर 2024 को हुई थी. 8 दिनों से चला आ रहा यह फेस्टिवल 28 नवंबर को खत्म हो चुका है. इस साल 2024 में इफ्फी का 55वां संस्करण था. जिसमें 11,332 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही 28 देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों, देश के 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों प्रतिनिधियों ने शिरकत की.

कैसा रहा इफ्फी 2024 का समापन समारोह?

इफ्फी 2024 में बॉलीवुड के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के कला जगत से जुड़े लोग भी शामिल हुए. इस फेस्टिवल के समापन समारोह में संगीत और नृत्य के अलावा कई कलाकारों को असाधारण उपलब्धि हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया. जहां एक तरफ, निर्देशक फिलिप नॉयस को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया. वहीं, 12वीं फेल और द साबरमती रिपोर्ट फेम एक्टर विक्रांत मैसी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया.

अंतरराष्ट्रीय सिनेमा से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

इफ्फी 2024 फेस्टिवल की शुरुआत माइकल ग्रेसी की निर्देशित ऑस्ट्रेलियन फिल्म ‘बेटर मैन’ की स्क्रीनिंग से हुई. इस समारोह के दौरान लिथुआनियाई फिल्म ‘टॉक्सिक’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का स्वर्ण मयूर पुरस्कार दिया गया. तो वहीं, रोमानियाई फिल्म ‘ए न्यू ईयर दैट नेवर केम’ को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के रजत मयूर पुरस्कार से नवाजा गया.

भारतीय सिनेमा के इन हस्तियों को दी गई श्रद्धांजलि

सिनेमा उत्सव के कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा के प्रमुख चार हस्तियों को श्रद्धांजलि भी दी गई. इनमें अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर), राज कपूर, मोहम्मद रफी और तपन सिन्हा शामिल है, जिनका कला जगत में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Also Read: Raj Kapoor Film Festival: राज कपूर की इन फिल्मों को अब थियेटर्स में कर सकते हैं एंजॉय, रणबीर कपूर ने दादा की विरासत पर जताया गर्व

Exit mobile version