18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIFA 2022: सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म का किया प्रमोशन, बोले- हमारा ‘पठान’ और ‘जवान’ तैयार है

सलमान खान आईफा अवॉर्ड्स 2022 में जबरदस्त अंदाज में नजर आए. इस दौरान एक्टर अपने दोस्त और एक्टर शाहरुख खान की फिल्मों का प्रचार करते नजर आए.

IIFA 2022: अभिनेता सलमान खान शनिवार को आईफा अवार्ड्स के 22वें संस्करण में अपने अभिनेता दोस्त शाहरुख खान की फिल्मों का प्रचार करते नजर आए. शाहरुख खान पांच साल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी के लिए तैयार हैं. शाहरुख वर्ष 2018 में आनंद एल रॉय की ‘जीरो’ में नजर आए थे. पांच वर्ष बाद वह फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ में दिखाई देंगे.

सलमान खान का सवाल

अबू धाबी के यस द्वीप में एतिहाद एरिना में आयोजित पुरस्कार समारोह के दौरान, कार्यक्रम के मेजबान रितेश देशमुख और मनीष पॉल ने दर्शकों में बैठे मशहूर हस्तियों से एक सवाल पूछा – ‘‘सलमान के पीछे कौन है?” सलमान भी दोनों के साथ समारोह की मेजबानी कर रहे थे. सवाल के जवाब में अभिनेत्री कृति सैनन ने ‘‘दर्शक” कहा, जबकि गायक यो यो हनी सिंह और गुरु रंधावा ने ‘‘परियां” कहा.

शाहरुख के बारे में सलमान ने कही ये बात

इस पर दर्शकों के बीच बैठे सलमान ने कहा, ‘‘मेरे पीछे सिर्फ एक आदमी है और वो है शाहरुख खान”. अभिनेता ने अपनी बात का मतलब समझाते हुए कहा कि शाहरुख के बंगले मन्नत की दीवार बांद्रा में उनके अपार्टमेंट गैलेक्सी के ठीक पीछे है. सलमान ने शाहरुख की आने वाली फिल्म का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमारा ‘पठान’, हमारा ‘जवान’ तैयार है.” यशराज फिल्म्स के सहयोग से बनी शाहरुख की ‘पठान’ का निर्देशन ‘वॉर’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने किया है.

Also Read: IIFA 2022: स्टेज से उतरकर अभिषेक बच्चन करने लगे डांस, फिर ऐश्वर्या राय ने ऐसे दिया साथ, VIDEO VIRAL
शाहरुख की फिल्में

फिल्म में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं और यह फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. ‘जवान’ दो जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इन फिल्मों के अलावा, शाहरुख राजकुमार हिरानी की ‘डंकी’ में भी दिखाई देंगे, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू हैं और यह फिल्म 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज होगी. शाहरुख और सलमान दोनों एक-दूसरे की फिल्मों ‘पठान’ और ‘टाइगर 3′ में विशेष भूमिका निभाते नजर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें