12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIFA 2022: विक्की कौशल की ‘सरदार उधम’ ने जीते तीन पुरस्कार, इन फिल्मों का भी रहा दबदबा

IIFA 2022 Winner List:अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की पीरियड फिल्म 'सरदार उधम' (Sardar Udham) ने आईफा रॉक्स 2022 समारोह में सिनेमैटोग्राफी और संपादन सहित तकनीकी श्रेणियों में तीन पुरस्कार जीते.

IIFA 2022 Winner List: अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की पीरियड फिल्म ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) ने आईफा रॉक्स 2022 समारोह में सिनेमैटोग्राफी और संपादन सहित तकनीकी श्रेणियों में तीन पुरस्कार जीते. हिंदी फिल्म उद्योग में तकनीकी प्रतिभाओं को सम्मानित करने वाला यह वार्षिक समारोह अबू धाबी के यास द्वीप पर एतिहाद एरिना में आयोजित किया गया.

‘सरदार उधम’ ने जीते 3 पुरस्कार

शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित ‘सरदार उधम’ के लिए अविक मुखोपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी, चंद्रशेखर प्रजापति को सर्वश्रेष्ठ संपादन और एनवाई वीएफएक्सवाला, एडिट एफएक्स स्टूडियो, मेन रोड पोस्ट रूस व सुपर 8/बीओजेपी को सर्वश्रेष्ठ ‘विजुअल इफेक्ट्स’ के पुरस्कार से नवाजा गया.

‘अतरंगी रे’ ने जीता 2 पुरस्कार

वहीं आनंद एल राय निर्देशित ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) ने दो पुरस्कार अपने नाम किए. फिल्म के ‘चका चक’ गीत के लिए विजय गांगुली को सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशन (कॉरियोग्राफी) और एआर रहमान को सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड म्यूजिक का पुरस्कार मिला. ‘अतरंगी रे’ में धनुष (Dhanush), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने मुख्य किरदार निभाए हैं.

इन फिल्मों का भी दबदबा

विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित और सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म ‘शेरशाह’ (Shershah) को सर्वश्रेष्ठ स्क्रीनप्ले का पुरस्कार मिला. इस फिल्म की पटकथा संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अभिनीत ‘थप्पड़’ (Thappad) के लिए अनुभव सिन्हा और मृण्मयी लागू को सर्वश्रेष्ठ डायलॉग और अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल अभिनीत ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ (Tanhaji: The Unsung Warrior) के लिए लोचन कानविंदे को सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन का पुरस्कार मिला. कबीर खान की ‘83′ के लिए अजय कुमार पीबी और मणिक बत्रा ने सर्वश्रेष्ठ ‘साउंड मिक्सिंग’ का पुरस्कार हासिल किया.

Also Read: शाहरुख खान की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाये सलमान, बोले- मेरा जवान भाई तैयार है
फराह खान और अपारशक्ति खुराना कर रहे होस्ट

बता दें कि, IIFA रॉक्स की निर्देशक फराह खान (Farah Khan) और अभिनेता-गायक अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurrana) होस्ट कर रहे हैं, जो दर्शकों को लगातार अपने चुटकुलों और पंचलाइनों से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. संगीतकार तनिष्क बागची, नेहा कक्कड़, हनी सिंह, गुरु रंधावा, ध्वनि भानुशाली, ज़हरा एस खान, असीस कौर और ऐश किंग ने द एतिहाद एरिना में अपने परफॉरमेंस से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें