Loading election data...

IIFA 2024: अबू धाबी में शाहरुख-विक्की की होस्टिंग से लेकर रेखा की 22 मिनट परफॉर्मेंस तक, ग्रैंड अवॉर्ड्स नाइट पर मचेगा धमाल

IIFA 2024 के 25वें संस्करण का आगाज अबू धाबी में हो गया है. बॉलीवुड की कई बड़ी हस्ती इस समारोह में शिरकत लेने के लिए अबू धाबी पहुंच चुकी है. जहां इस समारोह में शाहरुख खान, करण जौहर और विक्की कौशल होस्ट करेंगे. वहीं, रेखा, शाहिद कपूर और कीर्ति सेनन जैसे सितारे ग्रैंड नाइट में अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगाएंगे.

By Sheetal Choubey | September 27, 2024 2:34 PM
an image

IIFA 2024: फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड में से एक अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) के 25वें संस्करण का आगाज हो गया है. 27 सितंबर से 29 सितंबर तक चलें वाला यह तीन दिवसीय समारोह अबू धाबी के यस आईलैंड में आयोजित किया गया है. 25 सालों से चला आ रहा यह अवार्ड फंक्शन में 17 से ज्यादा देशों में आयोजित हो चुके हैं. हालांकि, अब तक सिर्फ एक बार ही आईफा अवार्ड फंक्शन भारत के आयोजित किया गया है.

शाहरुख खान, करण जौहर और विक्की कौशल करेंगे होस्ट

आईफा 2024 समारोह में शाहरुख खान, रेखा, ऐश्वर्या राय, शाहिद कपूर, वरुण धवन और विक्की कौशल अबू धाबी पहुंच चुके हैं. इस बार IIFA अवॉर्ड्स को शाहरुख खान और करण जौहर मिलकर होस्ट करेंगे. जबकि दिग्गज अभिनेत्री रेखा, शाहिद कपूर, कृति सनोन और अन्य बॉलीवुड सेलेब्स अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से ग्रैंड नाइट में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं.

आईफा 2024 में रेखा की परफॉर्मेंस

दीगाज अभिनेत्री रेखा भी अपने परफॉर्मेंस से आईफा की शाम में चार चांद लगाने को तैयार हैं. एक्ट्रेस का शो-स्टॉपिंग परफॉर्मेंस है, जो 22 मिनट तक चलेगा. इस परफॉर्मेंस में उनका साथ 150 डांसर देने वाले हैं. बता दें कि एक्ट्रेस की इस खास परफॉर्मेंस के लिए इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने रेखा की खूबसूरत से ड्रेस डिजाइन की है. इससे पहले एक्ट्रेस को साल 2013 में IIFA लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था और साल 2018 में उन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था.

Also Read: IIFA Awards 2024 में मेजबानी करते दिखेंगे इंडस्ट्री के दो दिग्गज सितारे, आबू धाबी में बिखेरेंगे जादू

Also Read: IIFA Awards 2023: ऋतिक रोशन ने विक्रम वेधा के लिए जीता बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड, देखिए विनर्स की पूरी लिस्ट

IIFA अवॉर्ड का टाइमलाइन

आईफा 2024 का कार्यक्रम तीन दिन तक चलने वाला है. जिसमें 27 सितंबर को IIFA उत्सवम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. वहीं, मुख्य IIFA अवॉर्ड फंक्शन 28 सितंबर को आयोजित होगा. और आखिरी दिन, 29 सितंबर को IIFA रॉक्स की परफॉर्मेंस होगी. इसके अलावा पहले दिन आईफा उत्सवम में तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम सिनेमा के योगदान के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री को ट्रिब्यूट दिया जाएगा. साथ ही मेगास्टार चिरंजीवी को साउथ इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा.

कब और कहां देख सकते हैं आईफा अवार्ड 2024?

IIFA अवार्ड्स 2024 को दर्शक सोनी टीवी, स्टार प्लस, कलर्स टीवी पर 7:30 बजे से देख सकते हैं. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर भी अवार्ड फंक्शन को एंजॉय कर सकते हैं.

Exit mobile version