‘पठान’ और ‘जवान’ की बड़ी सफलता पर सुपरस्टार शाहरुख खान ने आईएमडीबी की वर्ष 2023 के 10 सबसे लोकप्रिय भारतीय कलाकारों की सूची में पहला स्थान हासिल किया जिसमें आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और वामीका गब्बी जैसी अभिनेत्रियों का वर्चस्व है. शाहरुख के लिए यह साल अभी खत्म नहीं हुआ है क्योंकि 21 दिसंबर को राजकुमार हिरानी के निर्देशन वाली फिल्म ‘डंकी’ रिलीज होगी. यह फिल्म सुपरस्टार के लिए इस वर्ष की तीसरी और आखिरी फिल्म होगी.
आलिया भट्ट को मिला दूसरा स्थान
आलिया ने लगातार दूसरे वर्ष सूची में दूसरा स्थान हासिल किया. अभिनेत्री की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को बड़ी सफलता मिली. आलिया नेटफ्लिक्स फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में गैल गैडोट के साथ हॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. पठान में मुख्य भूमिका और जवान में अतिथि भूमिका निभाने वाली दीपिका ने सूची में तीसरा स्थान हासिल किया. शाहरुख की ‘जवान’ में सह-कलाकार नयनतारा पांचवें स्थान पर हैं और विजय सेतुपति ने भी सूची में जगह बनाते हुए 10वां स्थान हासिल किया.
तमन्ना भाटिया, करीना कपूर खान को मिला ये स्थान
नयनतारा के बाद तमन्ना भाटिया, करीना कपूर खान और शोभिता धूलिपाला ने सूची में शामिल रही. वहीं अक्षय कुमार को नौंवा स्थान हासिल हुआ. आईएमडीबी इंडिया के प्रमुख यामिनी पटोडिया ने एक बयान में कहा, ”शाहरुख खान की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ बड़े पर्दे पर वापसी से लेकर अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में आलिया भट्ट की भूमिका तक आईएमडीबी की वर्ष 2023 की सबसे लोकप्रिय भारतीय सितारों की सूची में उन सितारों को शामिल किया गया है जिन्होंने आईएमडीबी के वैश्विक दर्शकों में सबसे अधिक उत्साह पैदा किया.”
Also Read: Dunki Trailer Review: शाहरुख खान की ‘डंकी’ का ट्रेलर होगा काफी जबरदस्त, पहला रिव्यू आया सामने