Irfan Pathan के बेटे के डांस से इम्प्रेस हुए शाहरुख खान,SRK ने तारीफ में कही ये बात, जिसे जान आप खुश हो जाएंगे

क्रिकेटर इरफान पठान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसपर शाहरुख खान ने रिएक्ट किया है. वीडियो में इरफान का बेटा नजर आ रहा है, जो झूमे जो पठान गाने पर डांस कर रहा है. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | March 23, 2023 12:54 PM

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. हाल ही में किंग खान की फिल्म पठान (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस का मौसम ही बदल दिया. जिस किसी ने मूवी देखी, उसने एक्टर की जमकर तारीफ की. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ये अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है. इस बीच क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे का झूम जो पठान पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया. इसपर किंग खान ने मजेदार कमेंट किया है.

क्रिकेटर इरफान पठान ने शेयर किया वीडियो

पठान बनकर शाहरुख खान करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की सह-अभिनीत पठान 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. इसके गाने पर खूब सारे रील्स वीडियोज बने. अब क्रिकेटर इरफान पठान ने अपने छोटे बेटे का क्यूट वीडियो पोस्ट किया है. इसमें वो झूमे जो पठान सॉन्ग पर झूमते दिख रहा है. ये वीडियो इतना प्यारा है कि आपकी नजर इससे नहीं हटेगी.


शाहरुख खान का कमेंट

इरफान पठान ने वीडियो शेयर कर लिखा, खान साहब शाहरुख खान, कृपया अपनी लिस्ट में एक और सबसे प्यारा फैंस ऐड कर लिजिए. इस वीडियो को रीट्वीट कर शाहरुख खान ने लिखा, ये तुमसे ज्यादा टैलेंटिड निकला…छोटा पठान. एक अन्य फैन ने लिखा, “इतना बेहतरीन डांसर!!! सो क्यूट बेबी.” अन्य यूजर्स इसपर फायर और हार्ट इमोजी बना रहे है.

Also Read: Pathaan OTT Release: ओटीटी पर मौसम बदलने आ रहा ‘पठान’, जानें कब और कहां देख सकेंगे शाहरुख खान की फिल्म
‘पठान’ ओटीटी पर रिलीज

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ‘पठान’ साल 2023 की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनकर उभरी. फिल्म में सलमान खान ने कैमियो रोल निभाया था. शाहरुख खान को चार साल बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेसब्र थे. मूवी 25 जनवरी को रिलीज हुई थे और अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते है. जी हां, एक्शन से लबरेज फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर आने वाली 22 मार्च से स्ट्रीम हो रही है.

Next Article

Exit mobile version