Irrfan Khan की आखिरी फिल्म ‘द सॉन्ग ऑफ द स्कॉर्पियन्स’ का आज ट्रेलर होगा रिलीज, फैंस बोले- इमोशनल पलों में…

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान भले ही अब इस दुनिया में न हों, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें याद करते हैं. अब एक्टर की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन' जल्द ही रिलीज होने वाली है.

By Ashish Lata | April 19, 2023 11:48 AM

इरफान खान का 29 अप्रैल, 2020 को कैंसर के कारण निधन हो गया था. अभिनेता ने न केवल अपने परिवार के लिए बल्कि इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा शून्य छोड़ दिया है. एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. सोशल मीडिया पर अक्सर फैंस अभिनेता को याद करते रहते हैं और उनके कई प्रदर्शनों के बारे में बात करते हैं, लेकिन, लोग अब अभिनेता को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देख पाएंगे.

इरफान खान की आखिरी फिल्म

उनकी आखिरी फिल्म, ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन’ 28 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, इसी दिन इरफान की तीसरी पुण्यतिथि भी है. फिल्म के निर्माता जीशान अहमद ने फिल्म को लेकर बात करते हुए कहा, “यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मेरा नाम इस फिल्म के सह-निर्माता और फिल्म के एक प्रस्तुतकर्ता के रूप में जुड़ा है. हमें खुशी है कि इरफान खान की एक फिल्म में आखिरी ऑनस्क्रीन उपस्थिति जल्द ही देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और उनके फैंस को उन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा. मेरा विश्वास कीजिए, फिल्म में इरफान का किरदार और अभिनय आपको मंत्रमुग्ध कर देगा.”

फिल्म के बारे में

फिल्म में इरफान का किरदार एक ऊंट व्यापारी का है, जिसे नूरान से प्यार हो जाता है. वह एक आदिवासी महिला है, जो स्वतंत्र है और अपनी दादी से बिच्छू-गायन की प्राचीन उपचार कला सीख रही है. बता दें कि स्विट्जरलैंड के लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में ‘द सॉन्ग ऑफ द स्कॉर्पियन्स’ का प्रीमियर हुआ. इसमें वहीदा रहमान और शशांक अरोड़ा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. फिल्म का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है, वहीं इसका धमाकेदार ट्रेलर कल आउट होगा.

Next Article

Exit mobile version