Jaat Release Date: इस दिन बॉक्स ऑफिस के रिकार्ड्स को चकनाचूर करेंगे सनी देओल, सामने आई ‘जाट’ की रिलीज डेट

Jaat Release Date: सनी देओल की अपकमिंग एक्शन फिल्म 'जाट' की रिलीज डेट सामने आ गई है. गोपिचंदन की निर्देशित इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकार भी शामिल हैं.

By Sheetal Choubey | January 24, 2025 11:50 AM

Jaat Release Date: ‘गदर 2’ में ढाई किलो हाथ का दम आजमाने के बाद बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी आगामी फिल्म ‘जाट’ से एक बार फिर थिएटर्स में धमाल मचाने को तैयार हैं. फिल्म के मेकर्स ने आज 24 जनवरी, शुक्रवार को फाइनली ‘जाट’ का नया पोस्टर शेयर कर इसके रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है. इस पोस्टर में एक्टर के लुक को देख समझ आ रहा है कि फिल्म में दमदार एक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं. ऐसे में अगर आप भी इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो आइए बताते हैं इसकी रिलीज डेट.

यहां देखें फिल्म का नया पोस्टर-

कब रिलीज होगी ‘जाट’?

सनी देओल की ‘जाट’ 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फिल्म के मेकर्स ने शुक्रवार की सुबह अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म से सनी देओल का नया पोस्टर शेयर कर इसकी जानकारी दी है, साथ ही निचे कैप्शन लिखा, “एक्शन सुपरस्टार सनी देओल बड़े पर्दे पर बिना किसी रोक के एक्शन अवतार के साथ आ रहे हैं. जाट 10 अप्रैल को दुनिया भर में हिंदी, तेलुगु और तमिल में ग्रैंड रिलीज होगी.” मालूम हो कि इससे पहले दिसंबर 2024 में फिल्म का टीजर जारी हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.

जाट की स्टार कास्ट

गोपिचंदन की निर्देशित ‘जाट’ में सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, सैयामी खेर और रेजिना कैसेंड्रा जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिकाओं में हैं. वहीं, फिल्म का म्यूजिक थमन एस ने दिया है, और सिनेमैटोग्राफी ऋषि पंजाबी ने की है.

सनी देओल का वर्क फ्रंट

सनी देओल के वर्क फ्रंट की जाए तो एक्टर आखिरी बार ‘गदर 2’ में नजर आए थे. उनके अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो एक्टर जाट के अलावा आमिर खान के प्रोडक्शंस में बनी ‘लाहौर 1947’ और जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ में दिखाई देंगे.

यह भी पढ़े: Daaku Maharaaj Hindi Release: हिंदी में रिलीज होने जा रही नंदामुरी बालकृष्ण- बॉबी देओल की डाकू महाराज, यहां जानें डेट

Next Article

Exit mobile version