Jailer 2: रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म के सीक्वल का टीजर रिलीज, 74 की उम्र में जबरदस्त एक्शन करते दिखे एक्टर
Jailer 2: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म जेलर तो का टीजर पोंगल के मौके पर रिलीज हो गया है. इस टीजर में एक्टर का धमाकेदार एक्शन अवतार नजर आया है, जिसे देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गई है.
Jailer 2: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर के पार्ट 2 का इंतजार दर्शन बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में उनकी बेसब्री को और ना बढ़ाते हुए फिल्म के मेकर्स ने पोंगल के मौके पर ‘जेलर 2’ का टीजर रिलीज किया है. इस टीजर में 74 साल के एक्टर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आए हैं, जिसे देखकर फिल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है.
यहां देखें फिल्म का टीजर-
जेलर 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज
पोंगल के मौके पर सन पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म ‘जेलर 2’ का धमाकेदार टीजर शेयर किया है. इस 4 मिनट के टीजर में थलाइवा चश्मा लगाए हुए दुश्मनों की बैंड बजाते हुए नजर आए हैं और दर्शकों की एक्साइटमेंट को दोगुना इस टीजर का आखिरी पार्ट करता है, जब खून से लथपथ रजनीकांत अपना चश्मा उतारते हैं. उनके इस स्वैग को देखने के बाद आप भी तालियां और सीटियां बजाने पर मजबूर हो जाएंगे.
कैसा है ‘जेलर 2’ का टीजर?
‘जेलर 2’ फिल्म के टीज़र की शुरुआत में निर्देशक नेल्सन और म्यूजिशियन अनिरुद्ध एक नई स्क्रिप्ट की चर्चा कर रहे होते हैं. इसके बाद सुपरस्टार रजनीकांत की सीटी मार एंट्री होती है. यहां रजनीकांत सफेद शर्ट में खून से सने हुए और एक हाथ में बंदूक और दूसरे हाथ में तलवार लिए दिखाई देते हैं. अब इस टीजर को देखने के बाद फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘रोंगटे खड़े हो गए.’ वहीं, दूसरे ने लिखा- यह तो ब्लॉकबस्टर है बाॅस.