19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jatt and Juliet 3 OTT Release: एंटरटेनमेंट का बड़ेगा डोज, इस ओटीटी पर स्ट्रीम हुई दिलजीत दोसांझ की रोमांटिक मूवी

Jatt and Juliet 3 OTT Release: दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की जट्ट और जूलियट ओटीटी पर रिलीज हो गई है. इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन जगदीप सिद्धू ने किया है.

Jatt and Juliet 3 OTT Release: दिलजीत दोसांझ के फैंस के लिए सितंबर का महीना बहुत खास है. जहां एक तरफ सिंगर-एक्टर के अपकमिंग दिल-लुमिनाटी टूर की अनाउंसमेंट से फैंस का क्रेज सातवें आसमान पर पहुंच चुका है. वहीं, दूसरी ओर दिलजीत दोसांझ की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने से दर्शकों की खुशियों में चार चांद लग चुके हैं. यह रॉम-कॉम फिल्म और कोई नहीं बल्कि जट्ट और जूलियट 3 है, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अपोजिट नीरू बाजवा हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस पंजाबी ब्लॉकबस्टर फिल्म को आप कहां देख सकते हैं.

जट्ट और जूलियट 3 कहां हुई स्ट्रीम

जट्ट और जूलियट 3 थिएटर्स के पॉजिटिव रिस्पांस के बाद फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है. दर्शक इस फिल्म को चौपाल एप पर जाकर एंजॉय कर सकते हैं. एप के ऑफिशियल वेबसाइट ने इसकी अनाउंसमेंट करते हुए कैप्शन में लिखा कि, जट्ट और जूलियट दा स्वैग! ता फिर की वेट आ? जट्ट और जूलियट 3 नाल आ रेहा है एंटरटेनमेंट का फुल डोज चौपाल ते!!” यानी दर्शकों के एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाने के लिए जाट और जूलियट 3 चौपाल पर आ गए हैं.

Also Read: Upcoming Movies of Diljit Dosanjh: बॉर्डर 2 से लेके सरदार जी 3 तक आने वाले 2 सालों में कई बड़ी फिल्मों में नजर आयेंगे पंजाबी सुपरस्टार

Also Read: Diljit Dosanjh: स्टेज पर परफॉर्म करने वाले थे दिलजीत दोसांझ, तभी उनसे मिलने आ पहुंचे इस देश के पीएम, VIRAL VIDEO

जट्ट और जूलियट 3 की कहानी

दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की फिल्म जट्ट और जूलियट 3 की कहानी दो पुलिस ऑफिसर की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक दूसरे के साथ रहने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब दिलजीत की जिंदगी में एक लड़की की एंट्री होती है और यहीं से इनकी प्रेम कहानी में लव ट्रायंगल शुरू होता है. फिल्म का निर्देशन जगदीप सिद्धू ने किया है, जो किस्मत, मोह और लेख जैसे काम के लिए मशहूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें