Nana Patekar ने ‘जवान’ और ‘गदर 2’ फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- इस तारीके का मटेरियल दिखाकर…

बॉक्स ऑफिस पर जहां शाहरुख खान की जवान और सनी देओल की गदर 2 को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया और दोनों की फिल्मों ने धुआंधार कमाई कर रिकॉर्ड बनाया. वहीं अब नाना पाटेकर ने बातों ही बातों में इसपर निशाना साधा और ये बड़ी बात कह दी.

By Ashish Lata | September 15, 2023 5:40 PM

एक तरफ जहां शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. 7 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म भारत में 400 करोड़ रुपये के क्लब के करीब पहुंच रही है. 13 सितंबर को इसने घरेलू कलेक्शन में कुल 368 करोड़ रुपये कमाए. एटली द्वारा निर्देशित इस एक्शन-थ्रिलर ने एक सप्ताह के भीतर दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है. शाहरुख खान अभिनीत यह फिल्म टिकट खिड़की पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है. वहीं दूसरी सरफ सनी देओल की गदर 2 ने भी धमाल मचा रखा है. एक महीने से ये मूवी थियेटर्स में धमाकेदार कमाई कर रही है. तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने अब तक 518 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. हालांकि अब लगता है कि नाना पाटेकर को ये दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्में पसंद नहीं आई. इसलिए तो उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में मूवी को लेकर ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर आपको भी झटका लगेगा. इससे पहले नसीरुद्दीन शाह ने भी दोनों मूवीज पर विवादित टिप्पणी की थी.

नाना पाटेकर ने लेटेस्ट फिल्म को लेकर की टिप्पणी

नाना पाटेकर विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के साथ फिल्म में अपनी वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. यह फिल्म भारत में COVID-19 महामारी के दौरान कोवैक्सिन के विकास की एक सच्ची कहानी है. हाल ही में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान बॉलीवुड की एक हिट फिल्म पर नाना की एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. मीडिया से बातचीत के दौरान, नाना ने कुछ हालिया ‘घिनोनी’ फिल्म पर अपने विचार साझा किए, जिसने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. जब उन्होंने फिल्म के बारे में अपने विचार साझा किए, तो फैंस आश्चर्यचकित हो गए कि यह शाहरुख खान की ‘जवान’ या अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ में से कौन सी हो सकती है. ऐसे कई लोग थे, जिन्होंने यह भी सोचा था कि यह सनी देओल की ‘गदर 2’ हो सकती है.

नाना पाटेकर ने गदर और जवान को लेकर इशारों ही इशारों में क्या कह दिया

द वैक्सीन वॉर के ट्रेलर लॉन्च के दौरान नाना ने कहा, “अब जिस तरह की फिल्में हिट हो रही हैं…मैंने कल एक फिल्म जो बहुत ही हिट हुई मैंने देखी वो…मैं मतलब पूरी देखी नहीं पा रहा था, लेकिन वो फ़िल्में बहुत चलती हैं. अब मुझे लगता है कि बार-बार हम इस तारीके का मटेरियल दिखाके लोगों को मजबूर करते हैं ये पसंद करने के लिए”

नाना पाटेकर ने इंटरव्यू में नेपोटिज्म को लेकर भी दिया रिएक्शन

वीडियो में आगे उन्होंने नेपोटिज्म पर भी प्रकाश डाला और कहा, “मैं एक्टर हूं. कल मैं अपने बेटे को एक्टर बनाना चाहता हूं, उसकी औकात हो ना हो. लेकिन मैं तो थोपना चाहता हूं, आप के ऊपर. एक फिल्म उसकी गिर जाएगी, चलो दूसरी फिल्म में मैं लूंगा, तीसरी फिल्म में भी… दस फिल्में होने के बाद आपको उसकी बुराइयां कम नजर आने लगती हैं और आहिस्ता-आहिस्ता आप उन्हें पसंद करने लगते हो और एक दिन वो हमारे सिर पर बैठा है. ऐसा आज वो चित्र है, हमारे यहां फिल्मों का. कुछ ऐसी घिनोनी फिल्में हैं, और वो (फिल्म निर्माता) हमको देखने पर मजबूर करते हैं, और हमको आहिस्ता-आहिस्ता लगता है कि ‘नहीं ये ही अच्छी फिल्म है’.

वेलकम को लेकर क्या बोले नाना पाटेकर

नाना पाटेकर ने वेलकम के सीक्वल में उन्हें न लेने पर भी निर्माताओं पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, उन्हें लगता है कि वह इस भूमिका के लिए अब बहुत बूढ़े हो गए हैं. वेलकम तो उदय शेट्टी और मजनू भाई का था और फैंस भी निराश हैं. खैर, नाना पाटेकर से पहले नसीरुद्दीन शाह ने भी बताया था कि गदर 2, द केरल स्टोरी जैसी फिल्में कितनी खतरनाक और प्रतिगामी हैं. उन्होंने कहा, “अपने देश से प्यार करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि इसके बारे में ढोल पीटना है और आपको काल्पनिक दुश्मन बनाने होंगे. इन लोगों को यह एहसास नहीं है कि वे जो कर रहे हैं, वह बहुत हानिकारक है. वास्तव में, ‘केरल स्टोरी’ और ‘जैसी फिल्में ‘गदर 2’, मैंने उन्हें नहीं देखा है लेकिन मुझे पता है कि वे किस बारे में हैं”.

वैक्सीन वॉर फिल्म के बारे में

द वैक्सीन वॉर फिल्म को ‘भारत की पहली जैव-विज्ञान फिल्म’ के रूप में बताया गया है. दिलचस्प ट्रेलर भारत के पहले कोविड-19 वैक्सीन के निर्माण में भारतीय वैज्ञानिक समुदाय द्वारा किए गए बलिदान और उपलब्धियों को दर्शाता है. यह वैश्विक स्तर पर कहर बरपाने​वाली महामारी के अनिश्चित समय के दौरान चिकित्सा बिरादरी और वैज्ञानिकों के समर्पण को भी श्रद्धांजलि देता है. ‘भारत की पहली जैव-विज्ञान फिल्म’, ‘द वैक्सीन वॉर’ का ट्रेलर टीकों के विकास के पीछे भारतीय वैज्ञानिकों के संघर्ष के बारे में बात करता है और पर्दे के पीछे चली गई कई कहानियों को भी उजागर करता है.

Also Read: Jawan Box Office Collection Day 7: बुधवार को शाहरुख खान की जवान ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाका, कर ली इतनी कमाई

‘जवान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला रही है. पहले दिन फिल्म ने भारत में सभी भाषाओं में 74.50 करोड़ रुपये की कमाई की. यह फिल्म दुनिया भर में 129.06 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग डे का गवाह बनी. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7वें दिन यानी 13 सितंबर को ‘जवान’ ने भारत में 23.3 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. इस प्रकार, भारत में कुल संग्रह अब 368.38 करोड़ रुपये है. इस बीच, 13 सितंबर को ‘जवान’ की ओवरऑल 23.53 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही. दिलचस्प बात यह है कि ‘गदर 2’ और ‘पठान’ को पछाड़कर ‘जवान’ भारत में सबसे तेजी से 300 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बन गई है. जहां ‘जवान’ ने छठे दिन यह आंकड़ा पार किया, वहीं ‘पठान’ ने 7वें दिन और ‘गदर 2’ ने 8वें दिन इसे पार किया.

Next Article

Exit mobile version