18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawan: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने जवान की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- शाहरुख खान और एटली और ज्यादा मेहनत…

शाहरुख खान और एटली ने एक साथ मिलकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. फिल्म ने ओपनिंग डे पर धुआंधार कमाई करते हुए 75 करोड़ कमा लिए. अब तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू ने फिल्म की जमकर तारीफ की. साथ ही बताया कि उन्हें कैसा लगा.

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम कर लिया है. उनकी नई फिल्म जवान ने उनकी झोली में एक और ब्लॉकबस्टर दे दी. एटली द्वारा निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही है. शुरुआती दिन, जवान, जिसमें नयनतारा भी हैं, ने कथित तौर पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ रुपये कमाए. वहीं वर्ल्डवाइड इसने 150 करोड़ की कमाई की. देशभर के ज्यादातर सिनेमाघरों में पहले दिन शो हाउसफुल चला. फैंस को एसआरके के एक्शन सीन्स काफी ज्यादा पसंद आया. अब साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू ने भी जवान का रिव्यू शेयर किया है. साथ ही उन्होंने एटली और किंग खान की जमकर तारीफ की है.

महेश बाबू ने की जवान फिल्म की तारीफ

महेश बाबू दक्षिण भारत के पहले अभिनेताओं में से थे, जिन्होंने जवान देखने की इच्छा व्यक्त की और टीम को शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “यह #जवान का समय है!!! @iamsrk का उन्माद और शक्ति पूरे प्रदर्शन पर है!! टीम को शुभकामनाएं.” सभी बाजारों में सर्वकालिक ब्लॉकबस्टर सफलता! इसलिए पूरे परिवार के साथ इसे देखने के लिए उत्सुक हूं!! #नयनतारा @VijaySethuOffl @Atlee_dir @anirudhofficial@RedChilliesEnt”.

शाहरुख खान ने दिया ये जवाब

शाहरुख खान ने भी एक्टर को तुरंत जवाब दिया और उन्हें एक साथ फिल्म देखने के लिए शामिल होने की पेशकश की. एक्टर ने एक्स पर लिखा, “बहुत बहुत धन्यवाद मेरे दोस्त… आशा है आपको फिल्म पसंद आएगी. जब आप देख रहे हों तो मुझे बताएं, मैं आऊंगा और आपके साथ इसे देखूंगा. आपको और परिवार को प्यार. जोरदार हग.” वास्तव में फिल्म के संगीत निर्देशक अनिरुद्ध ने भी महेश बाबू को उनके ट्वीट के लिए धन्यवाद दिया था और लिखा था, “बहुत बहुत धन्यवाद प्रिय सर, बहुत मायने रखता है”

महेश बाबू को कैसी लगी जवान

अपनी बात पर कायम रहते हुए महेश बाबू ने जवान देखी और उन्होंने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया! उन्होंने लिखा, “#जवान… ब्लॉकबस्टर सिनेमा… @Atlee_dir किंग के साथ किंग साइज़ मनोरंजन प्रदान करता है!! अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म लेकर आ रहे हैं… @iamsrk की आभा, करिश्मा और स्क्रीन उपस्थिति बेजोड़ है… वह यहां आग लगा रहे हैं !! जवान अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगा…कितना अच्छा है!! दिग्गजों की सामग्री #नयनतारा @VijaySethuOffl @anirudhofficial@RedChilliesEnt” बता दें कि फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा, दीपिका पादुकोण और संजय दत्त भी कैमियो भूमिकाओं में हैं, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक गोडबोले, संजीता चटर्जी, लहर खान, एटली और मुकेश छाबड़ा अतिथि भूमिका में हैं.

Also Read: Jawan OTT Release: शाहरुख खान की जवान इस दिन ओटोटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट और जरूर देखें

जवान मूवी रिव्यू

प्रभात खबर ने जवान मूवी को तीन स्टार दिया. फिल्म की कहानी की बात करें तो शुरुआत में दिखाया जाता है कि बुरी तरह से घायल एक शख्स को एक गांव के लोग बचाते हैं. कुछ महीनों बाद फिर वही अकेला शख्स पूरे गांव को बुरे लोगों से बचाता है, एकदम सुपर हीरो की तरह और हमारे हीरो का चेहरा सामने आ जाता है, लेकिन उसे कुछ याद नहीं है. वह सबकुछ भूल गया है और कहानी आगे बढ़ जाती है. उसी शक्ल का एक शख्स सिस्टम के खिलाफ जाकर सरकार को वह सब करने को मजबूर कर रहा है, जो सिस्टम आम नागरिकों के लिए करना चाहिए. क्या ये दोनों इंसान एक ही हैं या अलग-अलग. अगर ये अलग-अलग हैं, तो इनके शक्ल एक जैसे क्यों है. इनके बीच का कनेक्शन क्या है. कहानी में इमोशन, ड्रामा, रोमांस और समाजिक सरोकार से जुड़ा कहानी के सब प्लॉट्स भी हैं. यह जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें