Jaya Bachchan Birthday: जया बच्चन ने लिखी थी इस सुपरहिट फिल्म की कहानी, अमिताभ बच्चन ने किया था काम, डायलॉग्स आज भी हैं लोगों को याद
Jaya Bachchan Birthday: दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए और हर रोल में उन्होंने जान डाल दे दी.
Jaya Bachchan Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन आज अपना 76वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई बेहतरीन और शानदार मूवीज की है. हालांकि उन्होंने फिल्मों की दुनिया में कदम बंगाली फिल्म ‘महानगर’ से रखा था. उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म गुड्डी से एंट्री की. एक्ट्रेस ने करीब 80 से ज्यादा मूवीज की काम किया है और कई अवॉर्ड भी जीते है. एक्ट्रेस से नेता बनी जया बच्चन के बारे में क बातें जानते होंगे आप, लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने एक मूवी की कहानी भी लिखी थी. इस फिल्म में उनके पति और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने काम किया था.
मल्टी टैलेंटेड हैं जया बच्चन
क्या आपको फिल्म ‘शहंशाह’ याद है? ये मूवी साल 1988 में रिलीज हुई थी और इसमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने काम किया था. इसकी कहानी जया बच्चन ने लिखी थी और इसका निर्देशन टीनू आनंद ने किया था. फिल्म की कहानी और डायलॉग दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए गए थे. एक डायलॉग तो काफी पॉपुलर हुआ था- रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप होते हैं, नाम है शहंशाह. एक अच्छी एक्ट्रेस के साथ जया एक अच्छी राइटर भी है.
जया बच्चन-अमिताभ बच्चन ने साथ में इन फिल्मों में किया है काम
गौरतलब है कि जया बच्चन और अमिताभ बच्चन ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें सिलसिला, शोले, बंसी बिरजू, जंजीर, अभिमान, मिली और चुपके चुपके है. वहीं, साल 1973 में बिग बी और जया ने शादी कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान जया प्रेग्नेंट थीं. जिसके बाद साल 1976 में अभिषे क बच्चन का जन्म हुआ. 17 साल के लंबे ब्रेक के बाद जया ने फिल्म हजार चौरासी की मां से बड़े पर्दे पर वापसी की. हाल ही में एक्ट्रेस करण जौहर की मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आई थी.