Jaya Bachchan Birthday: जया बच्चन ने जब राजेश खन्ना को दिया था करारा जवाब,अमिताभ बच्चन से जुड़ा है किस्सा

दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन 9 अप्रैल को अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगी. उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2022 6:42 AM

दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन (Jaya Bachchan) 9 अप्रैल को अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगी. उन्होंने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया है और यहां तक कि ऋषिकेश मुखर्जी और सत्यजीत रे जैसे दिग्गज निर्देशकों ने भी जया बच्चन के अभिनय की प्रशंसा की है. जया बच्चन जो अब फिल्म में लंबे करियर के बाद राज्यसभा सांसद हैं, विभिन्न मुद्दों पर अपने मजबूत विचारों के लिए जानी जाती हैं. एक बार तो उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना को बिना उनकी बात कहे तीखी प्रतिक्रिया भी दी थी. 1972 की फिल्म बावर्ची के सेट की घटना जब भी उसे याद करती है तो उसे हंसी आती है.

जब राजेश खन्ना ने जया बच्चन को बावर्ची के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ समय बिताते हुए देखा, तो उन्होंने उनसे अभिनेता के साथ अपना समय बर्बाद न करने के लिए कहा. काका ने कथित तौर पर कहा था कि अमिताभ बच्चन का फिल्म इंडस्ट्री में कोई भविष्य नहीं है. सुपरस्टार की ये बातें को सुनकर जया हैरान और गुस्से में थी. उन्होंने यह कहते हुए जवाब दिया कि जिस इंसान पर वह चिल्ला रहे हैं वो एक दिन इंडस्ट्री पर राज करेगा.

अमिताभ बच्चन वॉयस ओवर आर्टिस्ट थे, जो उन दिनों फिल्मों में टाइटल और क्रेडिट को बयां करते थे. राजेश खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार थे और वह एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाए हुए थे.

ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित बावर्ची, राजेश खन्ना उन चर्चित फिल्मों में से एक है, जिसका जादू रिलीज़ होने के 50 साल बाद भी फीका नहीं पड़ता. फिल्म को इसके प्लॉट, सदाबहार डायलॉग्स और डायरेक्शन के लिए याद किया जाता है. म्यूजिकल कॉमेडी एक प्लॉट के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां शर्मा परिवार एक अच्छे रसोइए की तलाश में है. राजेश खन्ना द्वारा अभिनीत रघु परिवार में शामिल हो जाता है और परिवार को एकजुट रहने में मदद करता है. फिल्म में जया बच्चन ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

Also Read: रणबीर कपूर से शादी के बाद आलिया को विरासत में मिलेगी बेहद अनमोल चीज

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पहली मुलाकात फिल्म ‘गुड्डी’ के सेट पर हुई थी. जब सेट पर अमिताभ ने जया को देखा तो देखते ही रह गए. वह पहली नजर में ही उनसे प्यार कर बैठे थे. इस जोड़ी ने कई सफल फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों को एकसाथ पर्दे पर देखना भी लोगों को खूब भाया. दोनों पिछले 49 साल से एकदूजे का साथ निभाते आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version