Jhalak Dikhla Jaa 10: परफॉर्मेंस देख भावुक हुए करण जौहर, रोक नहीं पाए आंसू, माधुरी दीक्षित ने ऐसा संभाला

रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में नीति की परफॉर्मेंस देखकर करण जौहर इमोशनल हो गया. परफॉर्मेंस की करण ने तारीफ की और कहा कि उन्हें लगा उनके बच्चे यश और रूही बड़े हो गए है. शो का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | September 16, 2022 12:08 PM
an image

Jhalak Dikhhla Jaa Video: डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 का वीकेंड एपिसोड काफी इमोशनल होने वाला है. फैमिली स्पेशल एपिसोड में कंटेस्टेंट परिवार पर बेस्ड थीम पर परफॉर्मेंस देगी. इस दौरान शो का प्रोमो सामने आया है. इसमें करण जौहर, नीति टेलर का डांस देखने के बाद रो पड़ते है. उनके आंखों से आंसू बहन लगते है. माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही उन्हें चुप कराते है.

झलक दिखला जा 10 का प्रोमो

कलर्स चैनल का रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 इन दिनों सुर्खियों में है. शो ने नया प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा, नीति की परफॉर्मेंस देखकर हुए करण जौहर इमोशनल. क्या आप इस वीकेंड देखना चाहोगे इन्हें करते हुए परफॉर्म. वीडियो में नीति करण जौहर के बेटी रूही और आकाश उनके बेटे यश के रोल में दिखेंगे. वीडियो में उनका बेटा उनके लिए मैसेज भी देता है.


करण जौहर हुए भावुक

करण जौहर अपने बच्चों, यश और रूही को अपनी जिंदगी में पाकर ब्लेस्ड फील करते है. उन्होंने नीति टेलर के परफॉर्मेंस की तारीफ भी की. करण कहते है कि उन्हें लगा जैसे उनके बच्चे बड़े हो गए है और स्टेज पर है. करण इतने भावुक हो जाते है कि वो रोने लगते है. शो के अन्य जजेज माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और होस्ट मनीष पॉल उन्हें संभालते है.

Also Read: Jhalak Dikhhla Jaa 10: आखिर क्यों फूट-फूटकर रोने लगी शिल्पा शिंदे? सबके सामने किया बड़ा खुलासा
करण जौहर का चैट शो

गौरतलब है कि करण जौहर ने साल 2007 में सरोगेसी के जरिए जुड़वां बच्चों यश और रूही का स्वागत किया था. करण अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर उनके साथ क्यूट तसवीरें और वीडियोज पोस्ट करते रहते है. वहीं, इन दिनों करण का चैट शो कॉफी विद करण भी काफी सुर्खियों में है. हाल ही में इसमें अनिल कपूर और वरुण धवन बतौर गेस्ट नजर आए थे.

झलक दिखला जा 10 में शिल्पा शिंदे

वहीं, झलक दिखला जा 10 का एक और प्रोमो सामने आया था. इसमें शिल्पा शिंदे डांस करने के बाद काफी इमोशनल हो जाती है. एक्ट्रेस वीडियो में कहती है, ‘लोग परिवार बोलते हैं वो बस एक नाम दिया गया है. जब कुछ अच्छा होता है तो आ जाते हैं और कुछ बुरा होता है तो पीठ पीछे दूसरों के साथ मिल कर आपकी ही बुराई करते है.

Exit mobile version