15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jigra की ना चलने की 5 वजह, इन कारणों से आलिया भट्ट की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हुई फुस्स

‘जिगरा’ का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल रहा. रिलीज के आठ दिन बाद भी मूवी के कलेक्शन में कोई खास इजाफा नहीं हुआ है. आलिया भट्ट की मूवी से दर्शकों को काफी उम्मीद थी, लेकिन ये कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई.

आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ का जब ट्रेलर रिलीज हुआ, तब ऐसा लगा मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला देगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. मूवी के रिलीज होने के बाद ये दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच पाने में नाकामयाब रही. ओपनिंग डे पर ही मूवी ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और ये आलिया के करियर की सबसे बेकार ओपनिंग वाली फिल्म बन गई. फिल्म के रिलीज को आठ दिन हो गए और ये अबतक मात्र 23 करोड़ का बिजनेस की कर पाई. यहां आपको हम 5 वजह बताएंगे, जिसके कारण मूवी चल नहीं पाई.

जिगरा की कमजोर मार्केटिंग

जिगरा के फ्लॉप होने का एक मुख्य कारण इसकी मार्केटिंग स्ट्रेटजी है. फिल्म को एक एंटरटेनिंग ड्रामा के रूप में प्रमोट किया गया, लेकिन इसका मैसेज ऑडिंयस को समझ नहीं आया. करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित होने के बाद भी फिल्म का प्रोमशनल प्रयास बज क्रिएट करने में विफल रहा.

इस फिल्म की कहानी से हुई मैच ‘जिगरा’ की स्टोरी

‘जिगरा’ की कहानी दिव्या खोसला की फिल्म ‘सावी’ से तुलना किया जाने लगा. ऑडिंयस को दोनों की कहानी मिलती-जुलती लगी. यहां तक की दिव्या ने खुद फिल्म को लेकर कहना शुरू कर दिया कि जिगरा की टिकट खुद आलिया ने खरीदी है. साथ ही बॉक्स ऑफिस नंबर्स की हेराफेरा की बात भी कही.

फिल्म की कहानी में गहराई का अभाव

आलिया भट्ट की जिगरा ने फुल ऑन एक्शन एलीमेंट्स के साथ-साथ भाई-बहन की जबरदस्त कहानी का वादा किया. हालांकि ये दोनों का वादा फिल्म पूरा नहीं कर पाई. दर्शकों को एक्शन सीन में इंटेंसिटी की कमी और ड्रामा पोर्ट में भावनात्मक गहराई अपर्याप्त लगी, जो उन्हें कहानी से बांधे नहीं रख पाई.

एक ही साथ रिलीज हुई दो बड़ी फिल्में

11 अक्टूबर को आलिया भट्ट की जिगरा के साथ राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर ‘विकी विद्या का वो वाला वीडियो’ भी रिलीज हुआ. फिल्मों का क्लैश भी एक बड़ी वजह हो सकती है.

कास्टिंग से जुड़े विवाद का फिल्म पर पड़ा बुरा प्रभाव

जिगरा की रिलीज के बाद ही आलिया भट्ट की कास्टिंग और बॉक्स ऑफिस नंबरों में हेरफेर के आरोपों की वजह से फिल्म पर बुरा प्रभाव पड़ा. इन मुद्दों के कारण दर्शकों की धारणा को नकारात्मक रूप से प्रभावित किया.

Also Read- Jigra के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर Vasan Bala ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने आलिया भट्ट को निराश किया…

Also Read Box Office: ‘जिगरा’ को पीछे छोड़ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने छापे जमकर नोट, जानें 2 दिन का कलेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें