22.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जॉन अब्राहम का Hulk Look, फैंस बोले- तूफान आयेगा बॉक्‍स ऑफिस पर…

John Abraham Hulk Look : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपने नयी तसवीर को लेकर सुर्खियों में आ गये हैं. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर अपना Hulk Look शेयर किया है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. अभिनेता ने फोटोशॉप का इस्‍तेमाल कर मारवेल सुपरहीरो Hulk वाला लुक साझा किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम अपने नयी तसवीर को लेकर सुर्खियों में आ गये हैं. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर अपना Hulk Look शेयर किया है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है. अभिनेता ने फोटोशॉप का इस्‍तेमाल कर मारवेल सुपरहीरो Hulk वाला लुक साझा किया है. हालांकि कुछ लोग उन्‍हें ट्रोल करने की भी कोशिश कर रहे हैं.

इस लुक को शेयर करते हुए जॉन ने कैप्‍शन में लिखा- इस बेंचमार्क को मिलाप जावेरी ने सेट किया है. इस ब्रेक के दौरान मेरा वर्क कट आउट.’ मिलाप जावेरी, जॉन की आनेवाली फिल्‍म सत्‍यमेव जयते 2 का डायरेक्‍टर हैं. अभिनेता को हल्‍क को चर्चित पोज देते देखा जा सकता है.

मिलाप ने इस पोस्‍ट पर रियेक्‍ट किया- “हल्क अब्राहम! इस फैन की कला से मुझे प्यार है! यह ऑनलाइन मिला! जॉन स्मैश!” जॉन की इस तसवीर पर फैंस जमकर रिएक्‍शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- Hulk Look में आप कमाल लगोगे जॉन भाई.’ एक और यूजर ने लिखा- बॉक्‍स ऑफिस पर तूफान आ जायेगा.’ एक और यूजर ने लिखा- आप हमारे Hulk हो.’

मिलाप जावेरी ने पहले भी जॉन की तुलना हल्क से की है. इस महीने की शुरुआत में, निर्देशक ने एक सुपरहीरो की तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह चलते हुए ट्रक को अपने हाथों से रोकता हुआ नजर आया था. मिलाप ने कहा था कि, प्रशंसक जॉन अब्राहम को सत्यमेव जयते 2 में कुछ ऐसा ही करते देख पायेंगे.

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा निर्मित, ‘सत्यमेव जयते 2’ गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बता दें कि जॉन की पिछली फिल्‍म पागलपंती थी.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस की वजह से फिल्‍मों की शूटिंग बंद हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खुद को घर में बंद कर लिया है. फिल्‍मों, टीवी सीरीयल्‍स और वेब सीरीज की शूटिंग 31 मार्च तक के लिए रोक दी गई है. सेलेब्‍स सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपने फैंस से जुड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels